मालामाल हुए विधायक और मंत्री
MP कैबिनेट का फैसलाविधायकों के वेतन में 1 लाख 10 हजार रुपए तक की वृद्धि को शिवराज कैबिनेट ने आज मंजूरी दे दी है। सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मंत्री ,उपाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष का वेतन एक लाख 20 हजार से एक लाख 70 हजार रुपए और एमएलए के वेतनभत्तों में 71 हजार रुपए से बढ़ाकर 1 लाख 10 हजार रुपए किया गया है। इसके अलावा शिवराज कैबिनेट की बैठक में सूक्ष्म, लघु उद्योग विभाग के गठन को मंजूरी दी गई। साथ ही राज्य शिष्टाचार अधिकारी के पद सृजन को मंजूरी दी गई। कैबिनेट द्वारा उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री को आकस्मिक व्यय के लिए एक करोड़ रुपए तक के अधिकार देने को भी मंजूरी दी गई है। इसके लिए 50 करोड़ रुपए का बजट उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा एससी के बच्चों के लिए ज्ञानोदय विद्यालय में 2800 से बढ़ाकर 6400 सीटें करने तथाएडीबी की सहायता से मप्र की सड़कों का उन्नयन के लिए 500 यूएसडालर का कर्ज लेने को मंजूरी दी गई। जिससे 54 मार्गों 1532 किमी सड़क बनाई जाएगी।किसका कितना वेतनमुख्यमंत्री 2 लाखविधानसभा अध्यक्ष 1.85 लाखविधानसभा उपाध्यक्ष 1.70 लाखकैबिनेट मंत्री 1.70 लाखनेता प्रतिपक्ष 1.70 लाखराज्य मंत्री 1.50 लाखएमएलए 1.10 लाख