Video

Advertisement


प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश सरकार का संकल्प है हर गरीब को समय से इलाज मिले: मंत्री सारंग
bhopal, Prime Minister Modi, Minister Sarang

भोपाल । भोपाल की सात  साल की बच्ची की जान बचाने और समय पर इलाज मुहैया कराने में पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा का उपयोग किया गया। बच्ची के लिवर की गंभीर बीमारी 'एक्यूट हेपेटाइटिस विथ इंपैंडिंग लिवर फैलियर' से पीड़ित होने की बात सामने आई। जिसके चलते शुक्रवार देर शाम काे इमरजेंसी में गुड़गांव के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के पीडियाट्रिक लिवर यूनिट में शिफ्ट किया गया। सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने बच्ची को एयर एम्बुलेंस से गुड़गांव भिजवाया। जहां उसका इलाज शुरू किया गया। शनिवार को मंत्री सारंग ने डॉक्टरों से मोबाइल पर बात की और बच्ची के बेहतर इलाज करने की बात कहीं। मंत्री सारंग ने बताया कि बच्ची के इलाज का पूरा इंतजाम किया गया है। वह जल्द ही स्वस्थ होकर लौटेगी।

 
 
शनिवार को मंत्री सारंग ने बच्ची की सेहत के बारे में डॉक्टरों से जानकारी लेने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि
पीएम मोदी और सीएम मोहन यादव का संकल्प है कि हर गरीब को समय से इलाज मिले। मरीज को एयरलिफ्ट कर सही समय पर इलाज हेतु भेजने के लिये प्रदेश में पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा योजना को लागू की गई है। उन्हाेंने बताया कि जनदर्शन में एक परिवार अपनी 7 वर्षीय बच्ची को लेकर आया था, बच्ची लिवर की गंभीर बीमारी से ग्रसित थी। भोपाल के डॉक्टरों की सलाह पर बच्ची को तत्काल पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा के माध्यम से दिल्ली में भेजा गया। पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा से बच्ची को सही समय पर इलाज मिला। आयुष्मान भारत योजना के तहत बच्ची का इलाज किया जा रहा है। भाजपा सरकार हर गरीब को समय पर इलाज देने के लिये कृत संकल्पित है।
 

प्रधानमंत्री मोदी के भोपाल दौरे पर दी जानकारी

मंत्री सारंग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी के दाैरे की जानकारी देते हुए बताया कि हम सभी के लिये सौभाग्य की बात है कि पीएम मोदी 31 मई को भोपाल पधार रहे हैं। महिला सशक्तिकरण हमारी प्राथमिकता है, महिलाएं आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से सशक्त हो यह केंद्र और राज्य सरकार की प्राथमिकता है। स्व सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को परिवार में आर्थिक रूप से और सुदृढ़ता मिले यह सरकार का प्रयास रहा है। 31 मई को भोपाल में स्व सहायता समूहों को पीएम मोदी संबोधित करेंगे। लोकमाता मां अहिल्या देवी ने अपने शासन में महिलाओं के सशक्तिकरण का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। मां अहिल्या की 300वीं जयंती पूरे देश में मनाई जा रही है। भोपाल में आयोजित मां अहिल्या को समर्पित कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

 
लव जिहाद से जुड़े मामले बर्दाश्त नहीं किसे जाऐंगे
 

इंदौर में शूटिंग अकादमी में हिंदू लड़कियों के यौन शोषण और लव जिहाद मामले पर मंत्री सारंग का ने कहा कि इस तरह की हरकत किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सरकार ने पहले भी सख्त कारर्वाई की है, इसपर भी सख्त कार्रवाई होगी। प्रदेश में धर्म स्वातंत्र अधीनियम के तहत लव जिहाद से जुड़े मामलों में कठोर कार्रवाई की गई है। ऐसे मामलों की जांच के लिये सीएम के निर्देश पर एसआईटी गठित की गई है। एसआईटी पूरे प्रदेश में लव जिहाद के मामलों की जांच कर रही है। इंदौर मामला बेहद गंभीर, बहला फुसलाकर या धमकाकर बेटियों को धर्मपरिवर्तन के लिये मजबूर करना मध्यप्रदेश में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया है। दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।

 
Kolar News 24 May 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.