Advertisement
नेता प्रतिपक्ष सिंगार ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भारी-भरकम निवेश प्रस्तावों की घोषणा हुई, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने प्रस्ताव धरातल पर उतरे हैं। सिंघार ने सवाल उठाया कि क्या GIS विकास का मंच है या सिर्फ इवेंट मैनेजमेंट का तमाशा। वहीं साल 2019 से 2024 के बीच मध्यप्रदेश को महज 4,563 करोड़ रुपए का विदेशी निवेश मिला। जबकि महाराष्ट्र को 6.71 लाख करोड़ और कर्नाटक को 4.27 लाख करोड़ का। जब निवेश नहीं आ रहा तो सरकार ईज ऑफ डूइंग बिजनेस सुधारने के लिए क्या कर रही है।
मंत्री सारंग ने किया पलटवार
नेता प्रतिपक्ष सिंगार के बयान पर मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है। मंत्री सारंग ने कहा कि नकारात्मक बात करना कांग्रेस के नेताओं की आदत है। मध्य प्रदेश में इन्वेस्टमेंट के मामले में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जो प्रयास किए हैं उसका एक सकारात्मक परिणाम निकला है, चाहे वह रीजनल इन्वेस्टर समिट हो या फिर भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट। हर एक निवेश का प्रयास जो सरकार ने किया है उसके सकारात्मक परिणाम आए हैं। मंत्री सारंग ने कहा कि कांग्रेस के नेता यह भूल जाते हैं कि उनके किसी बयान से प्रदेश या देश का सम्मान भी बिगड़ता है। उमंग सिंगार मध्य प्रदेश के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं तो मध्य प्रदेश की जनता ने उन्हें वहां भेजा है और मध्य प्रदेश के हित का ध्यान सभी को रखना चाहिए। लेकिन राजनीतिक में कांग्रेस के नेता यह भूल जाते हैं। मैं दृढ़ता के साथ यह बात कह सकता हूं कि इन्वेस्टमेंट के मामले में मोहन यादव की सरकार ने अच्छा काम किया है और लगातार इन्वेस्टमेंट आ रहा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |