Video

Advertisement


नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने सरकार पर बाेला बड़ा हमला
bhopal, Leader of Opposition, MP
भाेपाल। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बेंगलुरु दौरे और 'इन्वेस्ट इन एमपी' कार्यक्रम को लेकर सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्हाेंने शुक्रवार को भोपाल में प्रेस वार्ता संबाेधित करते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। नेता प्रतिपक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने 7,935 करोड़ के निवेश और 18,975 नौकरियों का वादा किया, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। ये निवेश सम्मेलन वैसा ही है जैसे शादी के कार्ड बांटे जाएं और दूल्हा-दुल्हन का अता-पता ही न हो।

नेता प्रतिपक्ष ने शुक्रवार काे अपने निवास पर पत्रकार वार्ता काे संबाेधित करते हुए कहा कि बेंगलूरु से आया निवेश का सपना मगर धरातल पर सच हुआ कितना? मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने 14 मई को बेंगलुरू में आयोजित "इन्वेस्ट इन एमपी" सत्र में भाग लिया ताकि प्रदेश में औद्योगिक निवेश पहुंच सके मगर कुछ नहीं हुआ। “मध्यप्रदेश में निवेश सम्मेलन ऐसे हैं जैसे शादी के कार्ड बांटे जाएँ, लेकिन दूल्हा-दुल्हन का अता-पता ही न हो!” उन्हाेंने आगे कहा कि 30 लाख करोड़ के वादे, 0.22% FDI, MSME को ठनठन गोपाल बजट, स्टार्टअप्स में 15वें नंबर पर, और WEF ने तो बुलाना भी ज़रूरी नहीं समझा। भोपाल-इंदौर बस ख्वाब देखते रह गए, जबकि मुंबई, बैंगलोर, दिल्ली और चेन्नई में कंपनियाँ लाइन लगाये है। घोषणाओं के मेले लगते हैं, पर ज़मीन पर विकास ऐसे गायब है, जैसे सरकारी नौकरी का फ़ॉर्म भरने के बाद रिज़ल्ट! ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 30.77 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों की घोषणा के बावजूद, सरकार यह क्यों नहीं बता पा रही कि इनमें से कितने प्रस्ताव ज़मीन पर उतरे हैं?
 

नेता प्रतिपक्ष सिंगार ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भारी-भरकम निवेश प्रस्तावों की घोषणा हुई, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने प्रस्ताव धरातल पर उतरे हैं। सिंघार ने सवाल उठाया कि क्या GIS विकास का मंच है या सिर्फ इवेंट मैनेजमेंट का तमाशा। वहीं साल 2019 से 2024 के बीच मध्यप्रदेश को महज 4,563 करोड़ रुपए का विदेशी निवेश मिला। जबकि महाराष्ट्र को 6.71 लाख करोड़ और कर्नाटक को 4.27 लाख करोड़ का। जब निवेश नहीं आ रहा तो सरकार ईज ऑफ डूइंग बिजनेस सुधारने के लिए क्या कर रही है।


मंत्री सारंग ने किया पलटवार


नेता प्रतिपक्ष सिंगार के बयान पर मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है। मंत्री सारंग ने कहा कि नकारात्मक बात करना कांग्रेस के नेताओं की आदत है। मध्य प्रदेश में इन्वेस्टमेंट के मामले में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जो प्रयास किए हैं उसका एक सकारात्मक परिणाम निकला है, चाहे वह रीजनल इन्वेस्टर समिट हो या फिर भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट। हर एक निवेश का प्रयास जो सरकार ने किया है उसके सकारात्मक परिणाम आए हैं। मंत्री सारंग ने कहा कि कांग्रेस के नेता यह भूल जाते हैं कि उनके किसी बयान से प्रदेश या देश का सम्मान भी बिगड़ता है। उमंग सिंगार मध्य प्रदेश के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं तो मध्य प्रदेश की जनता ने उन्हें वहां भेजा है और मध्य प्रदेश के हित का ध्यान सभी को रखना चाहिए। लेकिन राजनीतिक में कांग्रेस के नेता यह भूल जाते हैं। मैं दृढ़ता के साथ यह बात कह सकता हूं कि इन्वेस्टमेंट के मामले में मोहन यादव की सरकार ने अच्छा काम किया है और लगातार इन्वेस्टमेंट आ रहा है।

Kolar News 23 May 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.