Video

Advertisement


राज्यमंत्री पंवार ने एक करोड़ से अधिक की लागत के निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन
rajgarh, Minister of State Pawar ,performed Bhoomi Pujan

राजगढ़ । राज्यमंत्री नारायण सिंह पंवार ने सोमवार को जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ब्यावरा विधानसभा के ग्राम पंचायत सालरियाखेड़ी में 69 लाख 90 हजार रुपए के विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। वहीं ब्यावरा नगर में अमृत 2.0 योजना के तहत वार्ड क्रमांक 17 में 47 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले पार्क निर्माण का भूमिपूजन किया।

 

राज्यमंत्री पंवार ने ग्राम पंचायत सालरियाखेड़ी में 18.52 लाख रुपए की लागत से निर्मित सालरियाखेड़ी से बंजारापुरा तक की सड़क निर्माण कार्य, 4.99 लाख रुपए की लागत से निर्मित स्कूल परिसर में रोड़ कार्य और 39.57 लाख रुपए की लागत से निर्मित चमारिया तालाब निर्माण कार्य का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस मौके पर राज्यमंत्री पंवार ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य निरंतर चलते रहेंगे। इस मौके पर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि जगदीश गुर्जर, भाजपा नेता नारायणसिंह सालरियाखेड़ी, राधे दांगी, सरपंच भारत मालवीय, जनपद सदस्य अमृतलाल, जनपद सीईओ आरके मंडल, एसडीओ संजय वर्मा सहित अन्य अफसर मौजूद रहे। वहीं राज्यमंत्री पंवार ने अमृत 2.0 योजना के तहत ब्यावरा नगर के वार्ड क्रमांक 17 में 47 लाख रुपए की लागत से निर्मित पार्क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष लीलादेवी कुशवाह ने की। सीएमओ इकरार अहमद ने बताया कि यह अमृत 2.0 योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है, जिसके अंतर्गत गुलाबशाह की बावड़ी में सुव्यवस्थ्ति पार्क निर्माण का कार्य शीघ्र किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि जगदीश गुर्जर, पार्षद रमेश साहू, विष्णू साहू, ज्ञानू विजयवर्गीय, हरीश राठौर, अमन चैहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि व नगरपालिका के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

 

 

Kolar News 19 May 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.