भोपाल । भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित रहे अनिल माधव दवे की आज रविवार को पुण्यतिथि है। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनके भोपाल स्थित निवास 'नदी का घर' पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने नदियों के संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव पर विस्तृत अध्ययन कर वैश्विक स्तर पर चेतना जागृत की। प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण के प्रति आपका योगदान अतुलनीय व अविस्मरणीय है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा कि मां नर्मदा के अनन्य सेवक, पूर्व केंद्रीय मंत्री, श्रद्धेय अनिल माधव दवे जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आपने कर्तव्य-परायणता के साथ जीवन जनसेवा को समर्पित कर दिया और सदैव नदियों, वनों और पर्यावरण के संरक्षण-संवर्धन के लिए नए प्रतिमान स्थापित किए। उनका सम्पूर्ण जीवन सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए अथाह ऊर्जा का स्रोत है।