Advertisement
राजगढ़ । जिले के ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोड़ियाखेड़ी का नाम बदलने की मांग को लेकर ग्रामीण रविवार को राज्यमंत्री के गृहनिवास पहुंचे और एक आवेदन सौंपा। ग्रामीण मांगीलाल लववंशी, नितेश लववंशी सहित अन्य ग्रामीण राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार के घर पहुंचे और उन्होंने गांव में सीसी सड़क निर्माण और गांव का नाम बदलने की मांग की।
उन्होंने कहा कि पंचायत बैठक में गांव का नाम सुंदरखेड़ी रखने का निर्णय लिया गया है। उनका कहना है कि मालवा क्षेत्र में कोड़िया शब्द कुष्ठ रोगियों के लिए प्रयोग किया जाता है, यह शब्द बोलने में अशोभनीय लगता है, 20 साल पहले गांव में आए संत ने भी गांव के नाम पर आपत्ति जताई थी तभी से अनौपचारिक रुप से सुंदरखेड़ी कहा जाने लगा। वहीं राजस्व रिकाॅर्ड में अभी भी कोड़ियाखेड़ी नाम दर्ज है, जिसे बदलने के लिए पंचायत का प्रस्ताव राजस्व विभाग को भेजा जाएगा और गजट प्रकाशन के बाद ही नया नाम अधिकारिक रुप लेगा।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |