भोपाल । मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को जारी कर दिया है। इस बार दसवीं में का परीक्षा परिणाम जहां 76.22 प्रतिशत रहा, तो वहीं कक्षा 12वीं में 74.48 विद्यार्थी सफल रहे। दसवीं में सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में से 500 अंक और 12वीं में सतना की प्रियल द्विवेदी ने मैथ्स-साइंस में 500 में से 492 अंक लाकर प्रदेश में टॉप किया है। मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने बाेर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हाेने वाले विद्यार्थियाें काे बधाई दी है। इसके साथ ही उन्हाेंने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना भी की है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए अपने बधाई संदेश में कहा आज माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा संचालित हाईस्कूल 10th एवं हायर सेकेण्डरी 12th परीक्षा के परिणामों को घोषित कर सफल विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। यह सफलता लक्ष्य के प्रति समर्पण, अथक परिश्रम और लगन का सुफल व प्रमाण है।प्रदेश की प्रतिभाशाली बेटियों ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर अपने अभिभावकों, शिक्षकों के साथ मध्यप्रदेश को गौरवान्वित किया है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने आगे कहा इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में 76.22% एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 74.48% विद्यार्थियों ने पिछले 15 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सफलता हासिल की है। हाईस्कूल में बेटी प्रज्ञा जायसवाल ने 500/500 शत प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान और हायर सेकेण्डरी में भी बेटी प्रियल द्विवेदी ने 492/500 (विज्ञान - गणित समूह) अंकों के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने असफल विद्यार्थियाें से निराश नहीं हाेने की अपील करते हुए कहा कि जो विद्यार्थी आज असफल रहे, उन्हें निराश नहीं होना है, नई शिक्षा नीति 2020 के तहत असफल विद्यार्थियों को एक बार फिर परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा और जो विद्यार्थी अपना स्कोर बढ़ाना चाहते है वह भी दोबारा परीक्षा में शामिल हो सकते है। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों, अभिभावकगण एवं शिक्षकगणों को ढेर सारी बधाई।