Video

Advertisement


पंचायत भवन में गंदगी देख भड़कीं विधायक अर्चना चिटनिस
burhanpur, MLA Archana Chitnis , Panchayat Bhawan

बुरहानपुर । बुरहानपुर के बोरसल पंचायत में शनिवार काे बैठक लेने पहुंचीं भाजपा विधायक अर्चना चिटनिस ने जब भवन में पसरी गंदगी देखकर भड़क गईं। उन्होंने वहां माैजूद कर्मचारियाें काे जमकर फटकार लगाई। इतना ही नहीं विधायक चिटनिस ने खुद अपने हाथाें से पंचायत भवन में झाड़ू पाेछा लगाकर सफाई की। उन्हाेंने कर्मचारियाें काे चेतावनी दी है कि आगे से भवन साफ हाेना चाहिए।

 

दरअसल विधायक अर्चना चिटनिस शनिवार को जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में जल स्रोतों व संरचनाओं के संरक्षण, जीर्णोद्धार और जल संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्याें का निरीक्षण करने पहुंची थीं। इस दौरान उनका अधिकारियों के साथ ग्राम बोरसल प्रवास हुआ था। यहां जैसे ही भाजपा विधायक पहुंची पंचायत भवन की हालत देखकर हैरान हाे गई। भवन में चाराें ओर गंदगी फैली हुई थी। पंचायत कार्यालय में गंदगी के ढेर देखकर चिटनिस ने सवाल किया कि सफाई कब से नहीं की गई है।


इसके बाद उन्हाेंने खुद पूरे भवन में झाड़ू और पोंछा लगाया। विधायक को झाड़ू पोंछा करते देख कुछ देर के लिए अधिकारी, कर्मचारी भी हतप्रभ रह गए थे। उन्होंने पंचायत सचिव व अन्य कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। लापरवाही करने वालों को चेतावनी दी है, दोबारा पंचायत भवन साफ सुथरा मिलना चाहिए। इसके बाद में उन्होंने शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेन्द्र तिवारी, जनपद सदस्य देवानंद पाटिल, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दुर्गेश भूमरकर, उप सरपंच विनोद शिंदे, नगीन जायसवाल, मोहन पाटिल आदि की उपस्थिति में जल संरक्षण की समीक्षा बैठक ली।

 
Kolar News 3 May 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.