किन्नरों की अवैध वसूली से परेशान लोग ज्योतिरादित्य की जनसुनवाई में पहुंचा मामला
शिवपुरी । शिवपुरी जिले में इस समय लोग किन्नरों की अवैध वसूली से परेशान हैं। अवैध वसूली से परेशान लोगों को शिकायत है कि घर में शादी होने, बच्चा पैदा होने या अन्य कोई बड़ा कार्यक्रम होने पर यह किन्नर घरों पर आ जाते हैं और 51 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक की मांग करते हैं जबकि व्यक्ति की हैसियत ऐसी नहीं होती है। इस तरह की शिकायत एक व्यक्ति द्वारा केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनसुनवाई में की गई। इसके बाद अब पुलिस ने किन्नरों की एक बैठक कर उन्हें हिदायत दी है।
जबरन लोगों के घर जाकर अवैध वसूली की शिकायत-
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनसुनवाई में एक समाजसेवी ने किन्नरों द्वारा शादी समारोह, बच्चा पैदा होने सहित अन्य शुभकर्यों के समय जबरन लोगों के घर जाकर की जाने वाली अवैध वसूली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उक्त शिकायत के निराकरण के क्रम में पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने किन्नरों व शिकायतकर्ता के बीच बैठकर समझौता करवाया और किन्नरों को चेतावनी दी है कि अगर वह किसी के घर पर जाकर जबरन वसूली करते हैं और संबंधित द्वारा शिकायत दर्ज करवाई जाती है तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
जबरन वसूली और अभद्र व्यवहार की शिकायत केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से की थी-
कोलारस में समाजसेवी और अग्रवाल समाज अध्यक्ष महावीर जैन ने 10 फरवरी 2025 को आयोजित जनसुनवाई शिविर में किन्नर समुदाय द्वारा की जा रही जबरन वसूली और अभद्र व्यवहार की शिकायत केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से की थी। जैन ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनसुनवाई में आई थी शिकायत में बताया कि लड़का होने पर 50 हजार रुपये और सोने की अंगूठी और शादी में एक लाख रुपये की मांग की जाती है। मांग पूरी न होने पर गाली-गलौच और धमकी दी जाती है, जिससे आमजन विशेषकर गरीब वर्ग परेशान है।
बैठक कर समझाइश दी और भविष्य में ऐसी हरकतें न करें-
इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सिंधिया ने तत्काल जिला प्रशासन को जांच के निर्देश दिए। एसडीओपी कोलारस विजय यादव को जांच सौंपी गई। थाने में इस मामले की कोई लिखित शिकायत नहीं मिली थी, लेकिन जनता की परेशानी को समझते हुए पुलिस ने किन्नर समुदाय के साथ बैठक कर उन्हें समझाइश दी और भविष्य में ऐसी हरकतें न करने की चेतावनी दी।