Advertisement
छिंदवाड़ा । पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शुक्रवार को चार दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे। यहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए सरकार पर निशाना साधा। उन्हाेंने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूँ कि अमेरिका और जापान जैसे देश भी ईवीएम का इस्तेमाल नहीं करते। ईवीएम पर किसी को विश्वास नहीं है। ईवीएम मेनुप्लेट की जा सकती है।
कमलनाथ ने कहा कि अमेरिका और जापान जैसे विकसित देश ईवीएम का उपयोग नहीं करते, क्योंकि उन्हें इसमें छेड़छाड़ की आशंका रहती है। उन्होंने कहा कि जब इतने विकसित देश ईवीएम का इस्तेमाल नहीं करते, तो हमें भी सोचना होगा कि क्या हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित है।वहीं कांग्रेस के अधिवेशन पर कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने अपने अहमदाबाद अधिवेशन में संगठन को मज़बूत करने पर व्यापक चर्चा की। हम किस तरह अपने संगठन को गाँव-गाँव और बूथ-बूथ तक ले जाएं, इस पर चिंतन किया गया। पार्टी संगठन को मजबूत करने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब गांव-गांव और हर पोलिंग बूथ तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की दिशा में काम कर रही है। उनका लक्ष्य है कि कांग्रेस का संगठन जमीनी स्तर पर फिर से मजबूत हो और हर कार्यकर्ता को सक्रिय कर पोलिंग बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत किया जाए।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |