Advertisement
भोपाल । विगत अनेक वर्षों की तरह इस वर्ष भी केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को राजधानी भोपाल के स्मार्ट पार्क में गर्मी के मौसम में पक्षियों के पानी पीने के लिए सकोरा रखा। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि गर्मियां प्रारंभ हो गई है और जलवायु परिवर्तन के कारण लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है। भीषण गर्मी में पक्षियों को पीने के पानी का संकट खड़ा हो जाता है। ऐसे में पक्षियों को आसानी से पीने का पानी मिल सकें, क्योंकि जल ही जीवन है।
उन्होंने कहा कि जीवतासा संगठन के मित्रों ने पेड़ों पर सकोरे लगाने का अभियान प्रारंभ किया है, जीवतासा फाउंडेशन ये काम बरसों से कर रहा है। इन सकोरों में पानी भरा जाएगा ताकि आने वाली भीषण गर्मी में पक्षी इन सकोरों से पानी पीकर अपना जीवन बचा सकें। मैं सभी भाई-बहनों से अपील करता हूं कि, जीवतासा संगठन को तो धन्यवाद लेकिन ये अकेले एक फाउंडेशन का काम नहीं है, हम सबका काम है। हम पशु-पक्षीयों, कीट-पतंगों से भी प्रेम करें, क्योंकि उनको भी जीने का हक है। इसलिए गर्मी के दिनों में यथासंभव, जहां भी हो सके पक्षीयों के लिए अपने घर में, आंगन में, छत पर एक सकोरा पानी भरकर जरूर रखें, ये धरती उनके लिए भी है। क्या आप आगे आएंगे...??
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |