Video

Advertisement


विक्रम विश्वविद्यालय ने मुख्यमंत्री मोहन यादव और पद्मभूषण कमलेश डी. पटेल को दी डी लिट् उपाधि
ujjain,Vikram University , D. Patel
उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और रामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस संस्थान के वैश्विक अध्यक्ष पद्मभूषण कमलेश डी. पटेल को रविवार को डी लिट् की उपाधि प्रदान की गई है।
 
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने आज हिन्दू नववर्ष (गुड़ी पड़वा) के अवसर पर विश्वविद्यालय के 29वें दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. यादव और पद्मभूषण कमलेश डी. पटेल को मानद डी.लिट् की उपाधि से सम्मानित किया। समारोह में राज्यपाल पटेल ने विद्यार्थियों को भी उपाधि और स्वर्ण पदक प्रदान किए। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घोषणा की कि आने वाले समय में विश्वविद्यालय का नाम बदलकर सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय किया जाएगा।
 
विक्रम विश्वविद्यालय के 29वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए माता-पिता के प्रति कृतज्ञ रहने की सीख दी। उन्होंने कहा कि आज के दौर में माता-पिता छोटे बच्चों को उंगली पकड़कर स्कूल छोड़ने जाते हैं, लेकिन वही बच्चे बड़े होकर अच्छी नौकरी मिलने के बाद माता-पिता को भूल जाते हैं। यह गलत है। माता-पिता ने कठिनाइयों को सहकर बच्चों को बड़ा किया है, इसलिए उनका सम्मान और सेवा करना हर संतान का कर्तव्य है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि जो माता-पिता की सेवा करेगा, वही समाज और राष्ट्र की भी सेवा करेगा।
 
राज्यपाल पटेल ने कहा कि जीवन में सही मार्ग का चुनाव करना महत्वपूर्ण है। धार्मिकता और सेवा की भावना के साथ आगे बढ़ें, क्योंकि यदि हमारा जीवन अच्छा नहीं होगा, तो हम देश को भी कुछ नहीं दे पाएंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए भगवान महाकाल की कृपा उन पर बनी रहने की प्रार्थना की।
 
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने संबोधन में कहा कि उज्जैन, जिसे अवंतिका के नाम से भी जाना जाता है, सात पवित्र नगरियों में से एक है और इसका अस्तित्व हर युग में रहा है। उन्होंने गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि उनके ऊपर अब और अधिक जिम्मेदारी है। उनसे अपेक्षा है कि वे अपनी शिक्षा के बल पर विश्वविद्यालय, प्रदेश और देश का नाम विश्वभर में रोशन करें।
 
समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार, राज्यसभा सांसद संत बालयोगी उमेशनाथ महाराज, क्षेत्रीय सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत अकादमिक शोभायात्रा से हुई, जिसमें राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य अतिथि शामिल हुए। अतिथियों ने वाग्देवी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया और सम्राट विक्रमादित्य की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद कार्यपरिषद सदस्यों और संकाय अध्यक्षों के साथ समूह चित्र लिया गया। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. अर्पण भारद्वाज ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन दिया। समारोह में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थी और शोधार्थी उपस्थित रहे।
 
समारोह में 2024 के पीएचडी और डी लिट् उपाधि धारकों को सम्मानित किया गया। स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाओं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और उपाधियां प्रदान की गईं। इस वर्ष 163 विद्यार्थियों ने दीक्षांत समारोह में पंजीयन कराया, जिसमें 64 पीएचडी, दो डी लिट्, 69 स्नातकोत्तर और 28 स्नातक उपाधि प्राप्तकर्ता शामिल रहे।
Kolar News 30 March 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.