Advertisement
भोपाल । राजधानी भोपाल में शुक्रवार काे सांसद आलोक शर्मा ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली। बैठक में अधिकारी नहीं पहुंचे। जिसके बाद सांसद का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। सांसद ने बैठक स्थगित करते हुए महापौर की क्लास ले ली। नाराज सांसद आलोक शर्मा बैठक छोड़कर चले गए। अधिकारी ने उनका फोन तक नहीं उठाया। सांसद ने नगर निगम अधिकारियों के रवैये पर सख्त एतराज जताते हुए इसे भोपाल की जनता और जनप्रतिनिधियों का अपमान बताया। वहीं, निगम कमिश्नर ने कहा कि उन्हें बैठक की कोई सूचना नहीं थी।
दरअसल, भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने शुक्रवार को पहली बार जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की मीटिंग ली। जिसमें बिजली कंपनी की समीक्षा के बाद एरिगेशन की समीक्षा हुई। इसके बाद नगर निगम की समीक्षा होनी थी। इसके लिए जब नगर निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण यादव के बारे में पूछा गया तो बताया गया कि वे नहीं हैं। जब पूछा कि उनकी जगह कौन आया है तो बताया गया कि कोई नहीं है।
आलोक शर्मा महापौर मालती राय से सवाल पूछते हुए कहा कि आप बताइए कहां हैं सब अधिकारी ? बैठक में अधिकारियों का गायब होना जनप्रतिनिधियों का अपमान है। उन्होंने कहा कि मैं भी महापौर रहा हूं। अधिकारी मीटिंग में क्यों नहीं आए आप बताएं? इसके बाद बैठक से ही नगर निगम कमिश्नर को सांसद और महापौर ने फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। सांसद ने कहा कि ऐसी लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर निगम में ये क्या हो रहा है? आप महापौर है इसका संज्ञान लें।
सांसद के जवाब में महापौर मालती राय ने कहा कि निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण ने हमारा भी फोन नहीं उठाया। हो सकता है, कहीं मीटिंग में होंगे। इस पर विधायक भगवानदास सबनानी ने भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि हम भी 10 काम छोड़कर आए हैं, ऐसे काम नहीं चलेगा।
वहीं, सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि अधिकारी हम सब जैन प्रतिनिधियों का फोन नहीं उठा रहे हैं। गजब के अधिकारी हैं नगर निगम के और गजब की शहर सरकार चल रही है। सांसद आलोक सांसद ने कहा कि नगर निमग कमिश्नर का बैठक में नहीं आना भोपाल की 35 लाख आबादी का अपमान है।
दरअसल, बैठक में स्मार्ट सिटी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर बात होनी थी। बैठक में विधायक भगवान दास सबनानी, महापौर मालती राय, जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुंवर बाई गुर्जर, उपाध्यक्ष मोहन जाट, सीईओ इला तिवारी समेत जिला अधिकारी मौजूद थे।
बैठक के बाद सांसद आलोक शर्मा ने कहा- कुछ अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण आज की बैठक हमने स्थगित कर दी है। शीघ्र ही जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर बैठक करेंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |