भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के सातवें दिन गुरुवार को महिदपुर से कांग्रेस विधायक दिनेश जैन बोस कुंभकरण के वेश में विधानसभा पहुंचे। उन्होंने सड़क पर लेटकर सरकार पर परिवहन घोटाले, बेरोजगारी औ किसानों के मुद्दे पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस के विधायकों ने पुंगी (बीन) बजाकर उन्हें उठाने की कोशिश की। इस प्रदर्शन पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस फोटो खिंचाने के लिए प्रदर्शन कर रही है।
दरअसल, मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में कांग्रेस विधायकों द्वारा लगातार अनोखे विरोध-प्रदर्शन किए जा रहे हैं। पहले दिन कांग्रेस विधायक चेहरे पर नकाब पहन कर आए तो दूसरे दिन सांप और पिटारा लेकर विधानसभा पहुंचे, इसके बाद बाद कांग्रेस विधायक सोने की ईंट लेकर विधानसभा पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया। गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में 'कुंभकरण' को विधानसभा परिसर में प्रवेश करा दिया गया और फिर विपक्षी विधायकों ने बीन बजाकर विरोध प्रदर्शन किया।
महिदपुर से कांग्रेस विधायक दिनेश जैन बोस कुंभकरण के वेश विधानसभा में सड़क पर लेट गए। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस के विधायकों ने पुंगी बजाकर उन्हें उठाने की कोशिश की। करीब दस मिनट तक पुंगी बजाने के बाद भी कुंभकरण नहीं जागा तो नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अलग से प्रयास किए, तब जाकर कुंभकरण नींद से जागा। उसके जागने के बाद नेता प्रतिपक्ष ने कुंभकरण से पूछा कि क्यों नहीं जाग रहे थे, तब उसने खुद को सरकार बताते हुए कहा कि मेरी जब इच्छा होगी तभी जागूंगा।
इस पूरे नाटक के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है और प्रदेश में घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं। इसलिए इस प्रकार से नाटक कर सरकार को जगाने का प्रयास किया गया है। वहीं, महिदपुर विधायक दिनेश जैन बोस ने कहा कि हमने सरकार को जगाने का काम किया है। युवाओं को रोजगार, किसानों के हित की बात की है। दो तिहाई बहुमत और 29 में से 29 सीटें जीतने के बाद सरकार अहंकार में डूबी है। इसे जगाना बहुत जरूरी है।
इस पूरे मामले को लेकर भाजपा के वरिष्ठ विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि कांग्रेस में गुट ही गुट बन गए हैं। उमंग सिंघार खुद का अस्तित्व बचाए रखने के लिए इस प्रकार के नाटक कर रहे हैं, जबकि उनके नाटक में कई विधायक शामिल नहीं हुए हैं। शैलेन्द्र जैन ने आरोप लगाया कि सदन के अंदर सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस विधायकों के पास कुछ नहीं है। इसलिए वो बाहर इस प्रकार के नाटक कर सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं। वहीं, मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि विधानसभा में जनता की समस्याओं के बारे में चर्चा होनी चाहिए। हम इसके लिए हर समय तैयार हैं। सरकार खुले रूप में जन समस्याओं पर विचार और चर्चा करना चाहती है। लेकिन कांग्रेस फोटो खिंचाने के लिए प्रदर्शन कर रही है। वह तथ्यों के साथ बात करे।