Video

Advertisement


मंत्री विश्वास सारंग ने कट्टरपंथियों पर साधा निशाना
bhopal, Minister Vishwas Sarang ,targeted the fundamentalists

भोपाल । क्रिकेटर मोहम्मद शमी लगातार कट्टरपंथी और चरमपंथियों के निशाने पर हैं। उन्हें लगातार धार्मिक कारणों का हवाला देकर ट्रोल किया जा रहा है। अभी उनकी बेटी को लेकर एक मोहम्मद शहाबुद्दीन रिजवी ने आपत्तिजनक बयान दिया है। इसके बाद मप्र के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी के समर्थन में आ गए हैं। विश्वास सारंग ने कहा है कि कट्टरपंथी और चरमपंथी अब अपनी सीमाएं लांघ रहे हैं। इस देश में अब धमकी वाली राजनीति नहीं चलेगी।


भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बेटी के होली खेलने पर को लेकर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी के बयान पर मध्यप्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने कड़ा एतराज जताया है। साेमवार काे सारंग ने मीडिया काे बयान देते हुए कहा कि मौलाना का बयान आपत्तिजनक है। सारंग ने क्रिकेटर शमी को लेटर लिखकर कहा है कि उन्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं है। मंत्री सारंग ने कहा कि मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी का बयान निंदनीय है। अगर मोहम्मद शमी की बेटी होली खेलती है तो इससे कट्टरपंथियों को क्या परेशानी है? यह देश हर धर्म और समुदाय के लोगों का है और यहां किसी की धार्मिक स्वतंत्रता पर रोक नहीं लगाई जा सकती। सारंग ने कहा कि मोहम्मद शमी और उनकी बेटी को डरने की जरूरत नहीं है। सरकार उन्हें पूरा संरक्षण देगी। मैंने मोहम्मद शमी को पत्र लिखकर कहा है कि किसी भी कट्टरपंथी धमकी से डरने की जरूरत नहीं है। यह देश सबका है, और सभी को अपनी संस्कृति के साथ जीने का अधिकार है।

 

मंत्री सारंग ने कहा, "मोहम्मद शमी इस देश का मान बढ़ाते हैं और उनकी बेटी यदि होली खेल लेती है, तो कट्टरपंथियों के पेट में दर्द हो जाता है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक छोटी बच्ची को धमकाया जा रहा है। मौलाना ने इससे पहले भी शमी को रोजा न रखने और क्रिकेट खेलते समय पानी पीने पर धमकाया था। आश्चर्य होता है कि कट्टरपंथ इस हद तक जाएगा।" उन्होंने जोर देकर कहा कि होली इस देश की संस्कृति का हिस्सा है और किसी की अभिव्यक्ति की आजादी पर रोक नहीं लगाई जा सकती। मंत्री ने धार्मिक ग्रंथों का उल्लेख करते हुए कहा, "कुरान और सभी वेदों में लिखा है कि सबसे पहले मातृभूमि और मातृवतन है। मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी का इस तरह धमकाना गलत और दुर्भाग्यपूर्ण है। शमी और उनकी बेटी को ऐसे कट्टरपंथियों से डरने की जरूरत नहीं है। सरकार उनकी पूरी सुरक्षा करेगी। सारंग ने कांग्रेस और विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, "एक सुपरस्टार की बेटी को धमकी दी जा रही है, इसका मतलब पूरे भारत की बेटियों को धमकी दी जा रही है। प्रियंका गांधी, जो कहती थीं कि 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं', कहां हैं? राहुल गांधी, सोनिया गांधी और विपक्ष के नेता, जो बेटियों के संरक्षण की बात करते हैं, आज चुप क्यों हैं? कब तक तुष्टिकरण की राजनीति से डरेंगे? यह सिद्ध हो गया है कि कांग्रेस और विपक्ष तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं।" उन्होंने मांग की कि कांग्रेस के नेताओं को आगे आकर कट्टरपंथियों के खिलाफ बोलना चाहिए। मंत्री सारंग ने मौलाना से अपील की कि वे इस देश की सामाजिक और धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश न करें। सारंग ने कहा कि भारत की संस्कृति सभी धर्मों और त्योहारों का सम्मान करती है। ऐसे में किसी को भी समाज को बांटने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार इस तरह की धमकियों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और ऐसे कट्टरपंथियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, "देश में इस तरह का कट्टरपंथ बनाना ठीक नहीं होगा। शमी जैसे खिलाड़ियों और उनकी बेटियों को आत्मविश्वास के साथ अपनी जिंदगी जीने का हक है।

 


बता दें कि बरेली (उत्तरप्रदेश) के मौलाना रजवी ने दो दिन पहले शमी की बेटी के होली खेलने पर एतराज जताया था। मोहम्मद शमी की बेटी का होली खेलते हुए वीडियो सामने आने पर रजवी ने कहा था कि मोहम्मद शमी की बेटी का रंग खेलना शरीयत के खिलाफ और नाजायज है। इसी पर खेल मंत्री सारंग ने सोमवार को पलटवार किया है। उन्होंने कहा, देश में अब कट्टरपंथ और धमकी की राजनीति नहीं चलेगी।

Kolar News 17 March 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.