Video

Advertisement


कांग्रेस विधायक काले कपड़े पहनकर और हाथ में सोने की प्रतीकात्मक ईंटें लेकर पहुंचे
bhopal,Congress MLAs arrived , black clothes

भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के चाैथे दिन गुरुवार काे कांग्रेस विधायक सुबह काले कपड़े पहनकर और हाथ में सोने की प्रतीकात्मक ईंटें लेकर विधानसभा पहुंचे। कांग्रेस विधायकों ने धन कुबेर सौरभ शर्मा के मामले को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने सौरभ शर्मा मामले की जांच कराने की मांग की। कांग्रेस विधायकों ने ‘सोने की ईंट किसकी है, जांच कराओ’ के नारे लगाए। हालांकि कांग्रेस विधायकों को मार्शल ने काले एप्रन में सदन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी। ऐसे में सभी विधायक एप्रन बाहर ही उतारकर अंदर गए।

 
 
कांग्रेस का कहना है कि जांच एजेंसी अब तक पता नहीं लग पाई कि कार से मिला पैसा और सोना किसका है। सरकार आरोपी अधिकारियों को बचाना चाहती है। प्रदेश की जनता बेहाल है और अधिकारी मस्त है। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह और उप नेता प्रतिपक्ष के पद के बयान को लेकर कहा कि बीजेपी नेताओं का काम विषय से भटकना है। पहले सरकार ये बताएं कि जो उपमुख्यमंत्री पद दे रखे हैं, क्या ये संवैधानिक पद हैं? फिर आप उपनेता प्रतिपक्ष की बात करें। सीएम बताएं कि किस हैसियत से दो उपमुख्यमंत्री बना रखे हैं। उपमुख्यमंत्री लाल बत्ती में किस हैसियत से घूम रहे हैं? गाैरतलब है कि भूपेंद्र सिंह ने बुधवार को सदन में उपनेता प्रतिपक्ष के पद को लेकर टिप्पणी की थी । उन्होंने हेमंत कटारे पर हमला करते हुए कहा था कि विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष का कोई प्रावधान नहीं है, फिर भी ये फर्जी उपनेता प्रतिपक्ष बनकर घूम रहे हैं। जिसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ था।
 
कांग्रेस ने किया वॉक आउट
सदन में विधायक पंकज उपाध्याय ने कहा अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं। इस पर लोक स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा- कैग की रिपोर्ट पर अमल के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। 5 महीने में सभी खाली पद भर दिए जाएंगे। मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉक आउट किया। बाहर आकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।



मऊ की घटना को लेकर बोली विधायक उषा ठाकुर
महू से बीजेपी विधायक ऊषा ठाकुर ने कहा- पथराव, आगजनी की घटना पूर्व नियोजित थी। क्योंकि बड़ी संख्या में पेट्रोल बम फूटे, वे अचानक नहीं बन सकते। पत्थरों से गलियां पट गई थीं। उन्होंने कहा कि होली पर हमारी पूरी तैयारी है। कोई भी असामाजिक तत्व सिर नहीं उठा पाएगा।

अमर्यादित भाषण पर स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने दिखाई सख्ती
 
मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के चौथे दिन गुरुवार काे सदन में अमर्यादित भाषण को लेकर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सख्ती दिखाई है। उन्होंने उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और भूपेंद्र सिंह के भाषण की शब्दावली को अनुचित बताया है। स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा की उच्च परंपरा रही है। सभी सदस्य उस परंपरा का पालन करें। स्पीकर ने कहा कि हेमंत कटारे और उपेंद्र सिंह के भाषण को पढ़कर अनुचित और अमर्यादित शब्दावली को हटा दिया गया। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और भूपेंद्र सिंह ने अपने भाषणों में एक दूसरे पर तीखी टिप्पणियां की थी।
Kolar News 13 March 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.