Advertisement
भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सोमवार को राजधानी भोपाल में किसान कांग्रेस विधानसभा का घेराव करने इकट्ठा हुई। रंगमहल चौराहे पर प्रदर्शन के बीच अचानक कांग्रेस का मंच टूट गया। घटना में 10 से ज्यादा कांग्रेसी घायल हुए हैं। घायलों में मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान भी हैं। कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सिंह को पसलियों में लोहे की रोड लगने की सूचना है। घटना की थोड़ी देर बाद ही किसान कांग्रेस के कार्यकर्ता आगे बढ़े। पुलिस ने वाटर कैनन से सभी को आगे बढ़ने से रोक लिया।
दरअसल, मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन कांग्रेस नेताओं की विधानसभा का घेराव करने की तैयारी थी। इसके पहले रंगमहल चौराहे पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। प्रदर्शन के बीच कांग्रेस का मंच अचानक टूट गया। मंच टूटने से कई नेता और कार्यकर्ता नीचे गिर गए। कई लोगों को चोटें आई हैं। मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान भी बुरी तरह घायल हुए हैं। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी मंच टूटने से घायल हुए नेता और कार्यकर्ताओं से मिले। उन्होंने कहा कि घायलों की हालत अब ठीक है।
प्रदर्शन में मौजूद कार्यकर्ताओं ने घायल नेताओं को उठाकर गाड़ियों में बैठाया। मौके पर एम्बुलेंस बुलाई गई। यहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने घायलों को एम्बुलेंस में बैठाकर अस्पताल भेजा। मंच टूटने के कुछ देर बाद ही कांग्रेसियों ने विधानसभा कूच किया, लेकिन पुलिस ने वाटर कैनन चलाकर रोक लिया है।
हम किसानों की लड़ाई तन-मन और धन से करेंगे - जीतू पटवारी
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा, न सोयाबीन के सही दाम हैं न गेहूं के दाम हैं। ये कैसा अहंकार है, जब किसान ज्ञापन देने आते हैं तो वो भी नहीं सुनते। हमारे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार से 10 सवाल पूछे, बीजेपी की मोहन सरकार के पास इन सवालों के कोई उत्तर नहीं है। हम किसानों की लड़ाई तन-मन और धन से करेंगे।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने मंच टूटने को लेकर कहा, ये भाजपा का षड्यंत्र है। वो चाहती ही नहीं थी कि कांग्रेस का प्रदर्शन हो। बड़ी मुश्किल से मंच लगाने की परमिशन दी, लेकिन मंच के लिए मजबूत पाए लगाने नहीं दिए और हमारे यहां ये परंपरा है कि मंच पर पदाधिकारी भी मौजूद रहते हैं। ज्यादा भार के कारण मंच टूट गया। वहीं, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार किसानों की बात सुनना नहीं चाहती। कांग्रेस किसानों के हक के लिए आवाज उठाती है तो वाटर कैनन छोड़ा जाता है, लाठीचार्ज किया जाता है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |