Video

Advertisement


यूनियन कार्बाइड कांग्रेस का पाप, उनके शासन काल में ही हुई लोगों की मौतः मोहन यादव
indore, Union Carbide, Mohan Yadav
इंदौर । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यूनियन कार्बाइड (यूका) के मामले में कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि यह कांग्रेस के पाप थे। उनके शासन काल में ही भोपाल में हुई गैस त्रासदी में लोगों की मौत हुई थी। कांग्रेस ने घटना को ऐसे ही छोड़ दिया था। लंबे समय तक उनकी सरकार थी। कोर्ट और कैबिनेट के निर्णय के आधार पर पीथमपुर का चयन हुआ। उस समय भी कांग्रेस की सरकार थी। कांग्रेस दो मुही राजनीति करती है। पाप खुद करती है और दूसरे के सिर पर मढ़ती है।


मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरुवार की रात इंदौर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। मुख्यमंत्री यहां मंत्री तुलसीराम सिलावट के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए इंदौर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि यूका के लिए लाइसेंस कांग्रेस की सरकार ने ही दिया था। भारत सरकार से ही लाइसेंस मिलता है। मनमोहन सिंह की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने कचरा जलाने का लाइसेंस दिया था। यह तथ्य हमने जब कोर्ट के सामने रखे तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। अब कांग्रेस इस पर जवाब दें।


वहीं, बीआरटीएस को लेकर उन्होंने कहा कि बीआरटीएस मुद्दे का कोर्ट से समाधान हुआ है, इस मामले में कोर्ट ने भी निर्णय दिया है। हम बीआरटीएस की जगह चौराहों पर फ्लाईओवर बनाने का काम करेंगे। हमें संतोष है कि हाईकोर्ट ने भी इस मुद्दे पर हमारी बात सुनी है।


मंत्री सिलावट के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री, नवदम्पत्ति को दिया आशीर्वाद
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार की रात इंदौर आये। वे इंदौर एयरपोर्ट से सीधे कनाड़िया स्थित स्नेहजीव पैराडाईज गार्डन पहुंचे। यहां वे जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के सुपुत्र के विवाह समारोह में शामिल हुए। उन्होंने नवदम्पत्ति बंकिम-वसुधा को शुभाशीष प्रदान किया। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद वीडी शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

Kolar News 28 February 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.