Video

Advertisement


मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विक्रम महोत्सव में कलश यात्रा का शुभारंभ किया
ujjain,Chief Minister, Kalash Yatra,Vikram Mahotsav

उज्जैन । विक्रमोत्सव 2025 अंतर्गत बुधवार सुबह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कलश यात्रा का शुभारंभ किया। इस मौके पर डॉ. प्रशांत पुराणिक, डॉ. रमण सोलंकी, श्रीराम तिवारी(निदेशक -महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ), संजय यादव, संजय अग्रवाल- भाजपा नगर अध्यक्ष सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


दशहरा मैदान में सायं 07 बजे आयोजित मुख्य समारोह में विक्रमोत्सव का उद्घाटन केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किया जायेगा।


इस मौके पर प्रदेश के सभी प्रमुख 51 महाशिवरात्रि मेलों समारंभ, सिंहस्थ 2028 की रूपरेखा का लोकार्पण भी होगा। साथ ही सायंकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिवोsम-अनहद, शिवादल, भोपाल, आनंदन शिवमणि एवं दल तथा हंसराज रघुवंशी की सांगीतिक प्रस्तुति होगी। इसी क्रम में विक्रम व्यापार मेला, वस्त्रोद्योग, हाथकरघा उपकरणों की प्रदर्शनी आदि शिल्प अंतर्गत जनजातीय शिल्प, पारम्परिक व्यंजन एवं जनजातीय परंपरागत चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा।


विक्रमोत्सव का यह प्रथम चरण सृष्टि आरंभ दिवस, वर्ष प्रतिपदा (30 मार्च 2025) को सम्पन्न होगा इसी दिन जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ भी होगा जो 30 जून 2025 तक पूरे मध्यप्रदेश की नदियों, तालाबों एवं जल संरचनाओं के संवर्धन, संरक्षण के लिए कार्यक्रम आयोजित होंगे।
शुभारंभ अवसर पर दो भक्ति संगीत की प्रस्तुतियों के प्रमुख कलाकार आनंदन शिवमणि व हंसराज रघुवंशी है। आनंदन शिवमणि भारत के प्रसिद्ध तालवाद्य कलाकार हैं, जो अपने अनोखे और ऊर्जावान ढोलक, तबला, ड्रम और अन्य परकशन इंस्ट्रूमेंट्स बजाने की शैली के लिए जाने जाते हैं। शिव भक्ति से जुड़ा संगीत उनकी कला का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। शिवमणि ने विशेष रूप से भक्ति संगीत में भगवान महादेव को लेकर बहुत संगीत रचनाएँ तैयार की है। जिसमें शिव तांडव प्रमुख हैं।


इसी के साथ हंसराज रघुवंशी एक प्रख्यात भारतीय भजन गायक, लेखक और संगीतकार हैं, जिन्हें विशेष रूप से भगवान शिव के भजनों के लिए जाना जाता है। 2019 में रिलीज़ हुए उनके भजन "मेरा भोला है भंडारी" ने उन्हें व्यापक पहचान दिलाई और यह गीत बेहद लोकप्रिय हुआ। हंसराज रघुवंशी ने बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनायी है।

 

Kolar News 26 February 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.