Advertisement
भाेपाल । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने प्रदेश सरकार से गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि करने की मांग की है। उन्हाेंने किसानों की तरफ से अपनी चिंता व्यक्त करते हुएभाजपा सरकार को उनके चुनावी वादों की याद दिलाया है।
कमलनाथ ने गुरुवार काे अपने साेशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पाेस्ट कर लिखा प्रदेश में गेहूं की फ़सल तैयार होने वाली है और आने वाले कुछ सप्ताह में गेहूं ख़रीद की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मैं भाजपा सरकार को याद दिलाना चाहता हूँ कि आपने किसानों को गेहूं का 2700 रुपया प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का चुनावी वादा किया था। इसलिए तुरंत गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2700 रुपया प्रति क्विंटल घोषित किया जाए और इसी क़ीमत पर तुलाई केंद्रों पर गेहूं की सरकारी ख़रीद की जाए।
कमलनाथ ने आगे कहा कि पिछले कुछ वर्षों में किसानों की लागत लगातार बढ़ती जा रही है वैसे में 2700 रुपया प्रति क्विंटल भी कोई बहुत अधिक MSP नहीं है। मध्य प्रदेश का किसान पहले ही देख चुका है कि आपने वादे के मुताबिक़ धान पर 3100 प्रति क्विंटल MSP नहीं दिया। अगर अब गेहूं का 2700 प्रति क्विंटल नहीं दिया जाता तो किसानों को यह एकदम स्पष्ट हो जाएगा कि भाजपा न सिर्फ़ किसान विरोधी हैं, बल्कि पूरी तरह से किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |