Advertisement
भाेपाल । मध्य प्रदेश की माेहन सरकार प्रदेश के 17 धार्मिक नगराें में पूर्ण शराबबंदी करने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हम धार्मिक शहरों में पूर्ण शराबबंदी की ओर बढ़ रहे हैं। आने वाली एक अप्रैल से इस फैसले पर अमल किया जा सकता है। सरकार के इस फैसले की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की फायर ब्रांड नेत्री उमा भारती ने तारीफ की है। उन्होंने इसे ‘अभूतपूर्व निर्णय’ बताते हुए मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।
बता दें कि उमा भारती लंबे समय से शराबबंदी का समर्थन करती आई हैं। पहले भी वह इस मुद्दे पर कई बार अपनी ही सरकार पर निशाना साध चुकी हैं। तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल के दौरान उमा भारती ने एक शराब की दुकान को गोशाला बना दिया था। इस मुद्दे को लेकर वे शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ भी बयान दे चुकी हैं। इसी के साथ वो खुलकर शराब बिक्री का विरोध करते हुए कई बार शराबबंदी को लेकर ट्वीट भी करती रही हैं। अब मौजूदा सरकार के इस फैसले पर उन्होंने प्रसन्नता ज़ाहिर की है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |