Video

Advertisement


विधायक डॉ चौधरी ने किया ऑक्सीजन पार्क का लोर्कापण
raisen, MLA Dr Chaudhary ,Oxygen Park
रायसेन । रायसेन में पुलिस लाइन के समीप नगर पालिका परिषद द्वारा बनाए गए अनूठे ऑक्सीजन पार्क का मंगलवार को सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष सविता सेन तथा कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर विधायक डॉ चौधरी ने ऑक्सीजन पार्क की सराहना करते हुए कहा कि नगर पालिका द्वारा अनुपयोगी सामग्री को रीसाइकिल करके, उपयोगी बनाकर यह पार्क तैयार किया गया है। नागरिक इसका उपयोग करें और इसे उसी प्रकार सहेजें, स्वच्छ रखें जिस प्रकार अपने घर को रखते हैं।


विधायक डॉ चौधरी ने कहा कि पार्क में चिन्हित करके ऐसे पौधे लगाए गए हैं जो अपेक्षाकृत अधिक ऑक्सीजन देते हैं, यह भी सराहनीय हैं। ऑक्सीजन हमारी प्राणवायु है और इसका महत्व सभी भलीभांति जानते हैं। पौधरोपण के लिए सरकार द्वारा अनेक अभियान भी चलाए गए हैं जिनके सार्थक परिणाम परिलक्षित हो रहे हैं। नागरिक भी अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करें। उन्होंने रायसेन नगर में किए जा रहे विकास और निर्माण कार्यो का भी उल्लेख किया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन ने भी संबोधित किया।


कलेक्टर अरविंद दुबे ने कहा कि नगर पालिका द्वारा यह जो ऑक्सीजन पार्क तैयार किया गया है यह प्रशंसनीय और अनुकरणीय है। इस पार्क में प्लास्टिक की पुरानी बॉटल, पुराने टायर, कचरा फेंकने वाली ट्रॉली, पत्थर, लकड़ी और बांस का कलात्मक उपयोग किया गया है। पार्क की बाउंड्री बांस से बनाई गई है और चारों ओर एक्युप्रेशर वाले पेवर ब्लॉक से पाथ-वे तैयार किया गया है, जहां नागरिक मॉर्निंग वॉक कर सकेंगे। नागरिक इस पार्क में आएं और इसका उपयोग करें। उन्होंने कहा कि इस पार्क का बेहतर रखरखाव किया जाए। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष, पार्षदगण, जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया, एसडीएम मुकेश सिंह सहित अनेक जिला अधिकारी, राकेश शर्मा, सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


सीएमओ सुरेखा जाटव ने बताया कि पार्क में लकड़ी से टेबल और पुराने टायर से आरामदायक बैठने की व्यवस्था की गई है। विशेष रूप से ऑक्सीजन उत्पादन करने वाले पौधे लगाए गए हैं, जिसके कारण इसे ’ऑक्सीजन पार्क’ का नाम दिया गया है। पार्क में आकर्षक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है।


सेल्फी प्वाइंट पर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने ली सेल्फी
ऑक्सीजन पार्क में बांस की कलाकृतियों से सजाकर बनाए गए आकर्षक सेल्फी प्वाइंट पर विधायक डॉ चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन, कलेक्टर श्री दुबे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा सेल्फी ली गई।


पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
ऑक्सीजन पार्क में विधायक डॉ चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष सविता सेन, नगर पालिका उपाध्यक्ष, कलेक्टर अरविंद दुबे, जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया सहित अन्य अधिकारियों द्वारा पौधरोपण किया गया। साथ ही नागरिकों से भी पौधरोपण करने का आव्हान किया।

 

Kolar News 21 January 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.