Video

Advertisement


समांजस्य और सकारात्मक की सोच के साथ छात्र राजनीति करें: दिग्विजय सिंह
bhopal, Students   politics, Digvijay Singh
भोपाल । मध्यप्रदेश एनएसयूआई की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार काे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के राजीव गांधी सभागार में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, एनएसयूआई प्रभारी मृणाल पंत, पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े, एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव व मप्र प्रभारी रितु बराला, प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे, एनएसयूआई के सह प्रभारी महेश सामोता उपस्थित रहें। बैठक में सभी प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों के कार्यों की समीक्षा की गई । वहीं कैंपस चलो अभियान में बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया।
 
बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं संबोधित करते हुए कहा कि सेवानिवृत्त प्रोफेसर , प्राचार्य और शिक्षाविदों को एनएसयूआई के कार्यक्रमों में शामिल करें। उन्हाेंने आगे कहा कि स्कूलों से कालेजों में प्रवेश लेने वालें छात्रों की मदद करें। प्रवेश प्रक्रिया के दौरान हेल्प डेस्क लगाकर छात्र छात्राओं की मदद करना ही संगठन का उद्देश्य होना चाहिए और प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हर महीने अगल अलग जिलों में रखकर कार्यों की समीक्षा करना चाहिए। अगर छात्र राजनिति करना हैं तो आपको संपर्क, संवाद, संयम, समांजस्य और सकारात्मक के साथ काम करना हाेगा।
 
एनएसयूआई प्रभारी मृणाल पंत ने अपने संबाेधन में कहा कि आप सभी उर्जावान पदाधिकारी और कार्यकर्ता छात्रहितों के कार्यों को कैंपस में प्राथमिकता दे। आपको ये समझना पड़ेगा कि आपको अपनी शक्ति कहां लगाना हैं और कितनी लगाना हैं और जो पदाधिकारी स्थानीय निकाय चुनाव में रूची रखते हैं उन्हें तो दौगुनी उर्जा के साथ कैंपस और क्षेत्र में कार्य करना होगा।
 
पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े ने अपने एनएसयूआई के कार्यकाल का अनुभव साझा करते हुए बताया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जो चुनाव प्रक्रिया शुरू की थी। उसी के माध्यम से मैं पहली बार इंदौर का जिला अध्यक्ष बना था, वहीं उसके बाद भोपाल में एक दौरान प्रदेश के 70-80 एनएसयूआई के साथियों के साथ 10 दिन भोपाल जेल में रहा था। वहीं सभी ने तय किया था कि मुझे प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव लडना हैं उसके बाद दो बार निर्वाचित अध्यक्ष रहा छात्र राजनीति में हर प्रकार की कठिनाइयां आती हैं लेकिन आपको डट कर सामना करना पड़ेगा। एनएसयूआई का अनुभव जीवन भर के लिए कुछ सिखाता हैं।
 
 
राष्ट्रीय सचिव व मप्र प्रभारी रितु बराला ने संबोधित करते हुए कहा कि 25-30 साल बाद आप सभी कांग्रेस का भविष्य हैं। आपको छात्रों पर बेरोजगार युवाओं की लड़ाई पूरी ताकत के साथ लड़ना है। देश में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है जिसको लेकर सभी को अपने-अपने जिलों में विरोध दर्ज करना है। 26 जनवरी को एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी इंदौर आएगें आप सभी को साथियों के साथ इंदौर पहुंचना हैं। प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने कहा कि आप सभी पदाधिकारी अच्छा काम कर रहे हैं हमें और दोगुनी ताकत के साथ प्रदेश में काम करना है आप सभी को अपने-अपने जिलों में सदस्यता अभियान चलाकर मेंबरशिप करवाना है मेंबरशिप आनलाईन और आफलाइन दोनों माध्यम से होंगी। वहीं कैंपस चलो अभियान में बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया जिसमें अशोकनगर जिलाध्यक्ष अभिजीत रघुवंशी विदिशा जिलाध्यक्ष पार्थ रघुवंशी इन्दौर जिलाध्यक्ष रजत पटेल झाबुआ जिलाध्यक्ष नरेश व जबलपुर के निलेश महार को सम्मानित किया।
 
Kolar News 17 January 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.