भोपाल । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार की रात फिर नौ जिलों के जिलाध्यक्षों के नाम घोषित कर दिए हैं। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में नरेश मेवाड़ा को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, धार जिले में दो अध्यक्ष बनाए गए हैं। धार नगर में निलेश भारती, धार ग्रामीण में चंचल पाटीदार को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अलावा ग्वालियर ग्रामीण में प्रेम सिंह राजपूत, सतना में भगवती प्रसाद पांडे, खरगोन में नंदा ब्रह्माणे, पांढुर्णा में संदीप मोहोड, शहडोल में अमिता चपरा और राजगढ़ में ज्ञान सिंह गुर्जर को जिले की कमान सौंपी गई है। इससे पहले चार दिन में 47 जिला अध्यक्षों के नाम घोषित कर चुकी है। इस तरह भाजपा ने मध्य प्रदेश के 62 संगठनात्मक जिलों में से अब तक 56 जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर चुकी है।