Video

Advertisement


सहरिया परिवारों को मुख्य धारा से जोड़ने का है प्रयासः राज्यपाल पटेल
shivpuri,  Sahariya families, Governor Patel
शिवपुरी । राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने बुधवार को शिवपुरी जिले के ग्राम बूढ़दा में पीएम जनमन आवास कॉलोनी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 34 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया और जन संवाद किया। उन्होंने गृह प्रवेश करने वाले सभी हितग्राहियों को उपहार में कंबल, बर्तन और एक फलदार पौधा भेंट किया। राज्यपाल पटेल ने जनसंवाद करते हुए कहा कि सहरिया जनजाति देश की अति पिछड़ी जनजातियों में शामिल है और मध्य प्रदेश में अति पिछड़ी जनजातियों में सर्वाधिक सहरिया जनजाति पाई जाती है। पिछड़ी जनजातियों के उत्थान के लिए केंद्र और राज्य की सरकार मिलकर काम कर रही हैं। सहरिया परिवारों को मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास है। सभी को पक्का आवास, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं मिले। अच्छी स्वास्थ्य सुविधा पक्की सड़क आदि की सुविधा मिले, इस उद्देश्य से पीएम जनमन अभियान के तहत काम किया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि यह भी महत्वपूर्ण है कि हमारे सहरिया परिवार के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले। बच्चों की पढ़ाई पर माता पिता विशेष ध्यान दें। प्रतिदिन स्कूल अवश्य भेजें। इसके साथ ही स्वच्छता भी बहुत आवश्यक है। बच्चों को शुरू से ही स्वच्छता के लिए प्रेरित करें। उन्होंने समस्या निराकरण शिविर लगाने के निर्देश दिए, साथ ही कहा कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख तक का मुफ्त इलाज की सुविधा दी गई है। अभी तक जिन परिवारों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं उनके आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएं।


मदुआ आदिवासी के आवास में किया भोजन
राज्यपाल ने पीएम आवास का निरीक्षण किया। साथ ही मदुआ आदिवासी के आवास में बैठकर ही उन्होंने भोजन किया। स्वादिष्ट भोजन के लिए तारीफ की। स्व सहायता समूह से जुड़ी ललित आदिवासी के समूह द्वारा जड़ी बूटी का काम भी किया जा रहा है। राज्यपाल के भ्रमण के दौरान ललिता ने जड़ी बूटी किट उन्हें भेंट की।


राज्यपाल ने बूढ़दा में आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल, उपस्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
राज्यपाल पटेल ने बुधवार को ग्राम बूढ़दा में भ्रमण किया और उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र शासकीय विद्यालय, आयुष्मान आरोग्यधाम उपस्वास्थ्य केंद्र और पीएम जनमन कॉलोनी का निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों का वजन भी कराया और निर्देश दिए कि बच्चों को गुणवत्ता युक्त भोजन दिया जाए। बच्चों का अच्छा स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है। बच्चों को बिस्किट और फल वितरण किए।


उन्होंने शासकीय विद्यालय का निरीक्षण किया और बच्चों से संवाद किया। स्कूल में व्यवस्थाएं देखी और कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं। हमारे स्कूलों में ऐसी शिक्षा दी जाए कि बच्चे बड़े होकर नाम रोशन करें। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में महिलाओं से चर्चा की और स्वास्थ्य सुविधाओं और दवा वितरण के बारे में जानकारी ली। राज्यपाल ने मोबाइल मेडिकल यूनिट का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि मोबाइल मेडिकल यूनिट गांव गांव का भ्रमण करें और ऐसे दूर दराज के गांव जहां लोग तुरंत स्वास्थ्य केंद्र तक नहीं पहुंच पा रहे हैं उन्हें बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए। हमें टीवी मुक्त भारत के संकल्प को पूरा करना है। यदि किसी में भी लक्षण पाए जाते हैं तो तुरंत उनकी टीवी की जांच कराएं और इलाज शुरू करें। इसके अलावा शिविर लगाने के निर्देश दिए।

 

 

Kolar News 15 January 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.