Video

Advertisement


मुख्यमंत्री ने किया नई योजना "पार्थ" का किया शुभारंभ
bhopal, Chief Minister ,new scheme "Parth"
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को भोपाल के तात्या टोपे नगर स्टेडियम में आयोजित 'राज्य स्तरीय युवा महोत्सव' के समापन समारोह में सहभागिता की एवं प्रदेश के ऊर्जावान युवाओं के लिए "मध्यप्रदेश युवा प्रेरक अभियान" व "पार्थ" (Police Army Recruitment Training & Hunar) योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं में राष्ट्र प्रेम की भावना के साथ ही भारतीय सेना, पुलिस, पैरा मिलिट्री आदि में भर्ती के लिए शारीरिक एवं मानसिक प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से प्रारंभ यह योजना निश्चित ही स्वर्णिम भविष्य की नींव तैयार करेगी।


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मेरे युवा साथियों, आप सभी हृदय प्रदेश का गौरव हैं। आपकी शक्ति व गति 'मध्य प्रदेश के उज्ज्वल कल' का प्रतिमान है। हम आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए संकल्पित हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव में युवाओं द्वारा तैयार मॉडल्स का अवलोकन किया। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों के साथ सेल्फी भी ली। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग समेत अन्य नेता और विद्यार्थी मौजूद रहे।


क्या है पार्थ योजना?
मध्य प्रदेश के युवाओं को पुलिस एवं आर्मी में रोजगार तथा देश प्रेम की भावना जागृत करने के लिये पार्थ (PARTH Police Army Recruitment Training & Hunar) योजना तैयार की गई है। इस योजना के तहत युवाओं को युवाओं को भारतीय सेना, पुलिस, पैरा मिलिट्री आदि में रोजगार उपलब्ध कराने के लिये प्रशिक्षण दिया जाएगा। युवाओं को शारीरिक दक्षता (फिजिकल टेस्ट), लिखित परीक्षा (सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजी आदि) एवं व्यक्तित्व विकास के लिये प्रशिक्षण विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किया जाएगा।


शारीरिक दक्षता (फिजिकल टेस्ट) के लिये निश्चित मानदेय पर रखे जाने वाले प्रशिक्षक की न्यूनतम अर्हता बीपीएड/बीपीई/एनआईएस डिप्लोमा एवं राज्य स्तर का एथलेटिक खेल का खिलाड़ी होना अनिवार्य है। लिखित परीक्षा (सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजी आदि) एवं व्यक्तित्व विकास के लिये विषय विशेषज्ञ शासकीय और अर्द्धशासकीय शैक्षणिक संस्थान में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी की सेवाएं पार्ट टाइम ली जायेगी। स्थानीय स्तर पर विषय विशेषज्ञ की सेवाएं शासकीय/अर्द्ध शासकीय शैक्षणिक संस्थान में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी के अलावा अन्य योग्य व्यक्ति की सेवाएं लेने का निर्णय खिलाड़ी प्रशिक्षक कल्याण समिति द्वारा लिया जायेगा।
Kolar News 8 January 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.