Video

Advertisement


28वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में हिस्सा लेंगे मध्‍य प्रदेश के युवा
bhopal, Youth of Madhya Pradesh, Youth Festival

भोपाल । मध्य प्रदेश के युवा 12 जनवरी को नई दिल्ली में 28वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस उत्सव में प्रदेश की चुनी हुई टीम हिस्सा लेगी। राजधानी भोपाल में सोमवार से 28वें राज्य स्तरीय युवा उत्सव की शुरूआत हो गई है, जो 8 जनवरी तक चलेगा। इसमें प्रदेश के 10 संभागों से 15 से 29 वर्ष की आयु वर्ग के लगभग 350 युवा प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। जिनमें से विजेता टीम नई दिल्‍ली जाकर मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। राज्य स्तरीय युवा उत्सव की शुरुआत खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में की। इसका समापन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में होगा।

खेल मंत्री सारंग ने भोपाल स्थित तात्या टोपे स्टेडियम में युवा उत्सव का शुभारंभ कर संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में हमारी युवा शक्ति को प्रोत्साहन देने के निरंतर प्रयास हो रहे हैं। आज का युवा न केवल राष्ट्र का वर्तमान है, बल्कि कल का नेतृत्वकर्ता भी है। विकसित भारत 2047 का सपना तभी साकार होगा, जब हमारे युवा अपनी ऊर्जा, संकल्प और सृजनशीलता को राष्ट्रहित में लगाएंगे। सारंग ने कहा कि युवाओं को अपने अधिकारों के साथ अपने कर्त्तव्यों के प्रति भी सजग रहना होगा। देश के प्रति समर्पण की भावना और कर्तव्य का बोध ही वह आधार है, जो हमारे युवाओं को अद्वितीय बना सकता है।

राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की महती भूमिका-
मंत्री सारंग ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि समाज और राष्ट्र के निर्माण के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ दें, जिससे मानव जाति उन्हें सदैव याद रखे। युवा उम्र से नहीं जज्बे से होते है। युवा शक्ति ही देश में नये आयाम स्थापित करती है। समाज और राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की महती भूमिका है। सारंग ने युवाओं को पर्यावरण, पानी और बिजली बचाने का भी संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मेहनत और लगन से ही सफलता अर्जित की जा सकती है। ईमानदारी और अनुशासन के साथ संयम की भी जरूरत है। अपने दायित्व निर्वहन करना ही जिम्मेदारी है। युवाओं में कर्तव्य बोध होना बहुत जरूरी है। सशक्त और संस्कारी युवा ही मध्य प्रदेश और देश की पहचान बने।

राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रधानमंत्री मोदी के साथ संवाद-
28वां राष्ट्रीय युवा उत्सव इस वर्ष 10 से 12 जनवरी 2025 को नई दिल्ली के भारतमंडपम में आयोजित किया जा रहा है। इसमें देशभर के 15 से 29 वर्ष के लगभग 7500 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महोत्सव में स्वयं उपस्थित रहेंगे और युवाओं से संवाद करेंगे। इस वर्ष राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन 'पंच प्राण' और 'आजादी के अमृत महोत्सव' के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। इसका उद्देश्य देश के युवा प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच प्रदान करना है, जहां वे अपनी कला और कौशल का प्रदर्शन कर सकें।

प्रदेश का दल राष्ट्रीय स्तर पर करेगा मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व-
प्रदेश में जिला, संभाग और राज्य स्तर पर आयोजित इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस महोत्सव के जरिए युवा प्रतिभाओं को सशक्त मंच उपलब्ध कराना और उन्हें देश की प्रगति में योगदान के लिए प्रेरित करना मुख्य उद्देश्य है। इस आयोजन में समूह लोक गीत, समूह लोक गायन, पेंटिंग, भाषण, विज्ञान मेला, कहानी लेखन और कविता लेखन जैसी 7 विधाओं में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। राज्य स्तरीय युवा उत्सव के विजेता 8 जनवरी की रात्रि को भोपाल से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे, जहां वे 12 जनवरी तक आयोजित राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाग लेंगे।

अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव ने कहा कि युवा उत्सव प्रतिभाओं को निखारने में सहायक सिद्ध होगा। युवाओं में युवा उत्सव की भावना केवल उत्सव तक ही सीमित न रहे बल्कि जीवन में ऊर्जा और उमंग के साथ हमेशा बनी रहे। इस अवसर पर मंत्री सारंग ने विज्ञान प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। वहीं, समूहों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में संचालक रवि कुमार गुप्ता और संयुक्त संचालक बी.एस. यादव सहित सभी संभाग से आये युवा, खिलाड़ी और खेल प्रेमी मौजूद रहे। मंत्री सारंग ने सभी संभाग के समूहों के साथ ग्रुप फोटो भी निकलवाया।

Kolar News 6 January 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.