Video

Advertisement


खजुराहो में खुली जीप में मंच तक पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी
bhopal, Prime Minister Modi , Khajuraho
खजुराहो/भोपाल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर खजुराहो पहुंच गए हैं। वे यहां करीब दो घंटे रहेंगे। इस दौरान वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर केन-बेतवा लिंक परियोजना की आधारशिला रखेंगे। साथ ही ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन और नए अटल ग्राम सुशासन भवन का भूमिपूजन भी करेंगे।
 
प्रधानमंत्री खुली जीप में सवार होकर खेल मैदान में बने कार्यक्रम के मंच तक पहुंचे। उन्होंने हाथ जोड़कर कार्यक्रम में मौजूद लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहे।
 
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को दोपहर करीब एक बजे विशेष विमान से खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत अन्य भाजपा नेताओं ने स्वागत कर उनकी अगवानी की। एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री खुली जीप में सवार होकर बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। यहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई ऐतिहासिक केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
 
कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल, केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, मंत्री प्रहलाद पटेल, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, मंत्री राकेश सिंह, कृषि मंत्री इंदल सिंह कंसाना, खजुराहो सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मप्र के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और एमपी-यूपी के बुंदेलखंड क्षेत्र के सांसद और विधायक मौजूद हैं। प्रधानमंत्री मोदी दो घंटे कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी पर लघु फिल्म दिखाई जाएगी। डाक टिकट और सिक्का जारी किया जाएगा। इसके बाद पीएम मोदी बटन दबाकर केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना की आधारशिला रखेंगे।
 
पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक
इधर, केन बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास करने कार्यक्रम में खजुराहो आए प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। यहां पीआरओ द्वारा जारी किए गए मीडिया कर्मियों के पहचान पत्र में उनकी तस्वीर नहीं लगाई गई है। इन कार्ड पर कलेक्टर के साइन के बाद ऊपर से तस्वीर चिपकाई गईं। बताया जा रहा है कि इन पहचान पत्रों पर थोक में कलेक्टर कार्यालय की सील और साइन किए गए, फिर ऊपर से तस्वीर चिपका दी गई। ऐसे में किसी भी तस्वीर के ऊपर कोई सील साइन नहीं है। ऐसे में कोई भी कार्ड पर अपनी फोटो लगाकर कार्यक्रम में प्रवेश कर सकता है। इसे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है।
 
 
Kolar News 25 December 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.