Video

Advertisement


बुधनी पहुंचे जीतू पटवारी ने मतदाताओं का जताया आभार
bhopal, Jitu Patwari , Budhni

भोपाल । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी मंगलवार काे सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में पहुंचे। जहां उन्होंने हाल ही में संपन्न हुये बुधनी विधानसभा उपचुनाव में आये परिणामों और बुधनी की जनता द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग कर कांग्रेस को जीत के करीब पहुंचाने में निर्णायक भूमिका निभाकर ऐतिहासिक संदेश देने पर मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।

 

जीतू पटवारी ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र के रेहटी, बुधनी, शाहगंज और बकतरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक की और ग्रामीणजनों से मुलाकात कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस दौरान कांग्रेसजनों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुये कहा कि बुधनी की जनता ने मताधिकार के द्वारा एक ऐतिहासिक संदेश दिया है, बुधनी को अपनी जागीर समझने वालों को जमीन पर लाने का जो संकल्प लिया है, उससे प्रदेश ही नहीं देश भर में यह संदेश गया है कि भाजपा केवल झूठ परोसकर जनता को भ्रमित करती है, खोखले वादे कर गुमराह करती है। केवल वोट की राजनीति करती है। लेकिन जनहित के मुद्दों और जनता की समस्याओं से भाजपा को कोई सरोकार नहीं है।

 

पीसीसी चीफ ने आराेप लगाते हुए कहा कि 20 साल तक मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी में केवल झूठ, फरेब और धोखे की राजनीति की है। खुद को किसान का बेटा बताने वाले शिवराज सिंह ने किसानों के लिए कोई काम नहीं किया और अब देश में कृषि मंत्री बनने के बाद भी किसानों को केवल ठगने का काम कर रहे हैं। पटवारी ने कहा कि यहां के मतदाताओं ने जो ऐतिहासिक संदेश दिया है, बुधनी को जागीर समझने वालों को जमीन पर लाने का सबक वहां की जनता ने सिखा दिया है।

Kolar News 10 December 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.