Video

Advertisement


विजयपुर विधानसभा उपचुनाव: मतदान के दौरान विवाद और बूथ कैपचरिंग के आराेप
bhopal, Vijaypur  by-election,booth capturing

भाेपाल । मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। बुधनी और विजयपुर में मतदान जारी है। इस बीच विजयपुर विधानसभा में वोटिंग के दौरान विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि यहां दो पक्षों में पथराव हो गया। दोनों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। इस घटना में चार लोग घायल हो गए। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। विजयपुर विधानसभा सीट पर मतदान के बीच कहीं -कहीं वोट नहीं डालने देने की शिकायतें भी आ रही हैं। प्रशासन इनके निपटारे में लगा है।

 

विजयपुर के तेलीपुरा पोलिंग बूथ पर वोटर्स ने पुलिस पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है। मतदाताओं ने वीरपुर थाने पर प्रदर्शन करते हुए बूथ कैप्चरिंग के आरोप भी लगाए। इधर विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के खाड़ी गांव में कुछ लोगों ने रावत समाज के सदस्यों पर वोट नहीं डालने देने का आरोप लगाया है। उन्होंने वीडियो जारी करके कहा कि रावत समाज के लोग बूथ पर कब्जा करके बैठे हैं। अवैध हथियार दिखाकर वोट डालने से रोक रहे हैं। हमारी पर्ची भी फाड़ दी। विजयपुर में बिजली विभाग के कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी को वोट देने से इनकार करने पर उसके साथ मारपीट की गई।

 

गढ़ी गांव के रहने वाले अनिल जाटव ने कहा कि मैंने पैसे लेकर वोट देने से इनकार किया तो राम रावत ने मुझे पत्थर से मारा। जो मेरे सिर पर लगा। विजयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों ने उनके साथ मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि शाहगंज में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया। गाड़ियों के कांच फोड़ दिए। 

 

विजयपुर उपचुनाव की घटनाओं के बीच कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर एक वीडियाे साझा करते हुए लिखा कि मध्य प्रदेश में लोकतंत्र आज अपनी आखिरी सांसें ले रहा है। विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में रामनिवास रावत के गुंडों द्वारा हमारी बहन-बेटियों को गाली-गलौज कर डराया जा रहा है और उन्हें वोट देने से रोका जा रहा है। प्रशासन पूरी तरह भाजपा के आगे नतमस्तक हो गया है। चुनाव आयोग से आग्रह है कि तुरंत इस स्थिति का संज्ञान लें और मतदाताओं को उनके संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करने का अवसर दें।

 

कांग्रेस हार से बाैखलाईः वीडी शर्मा

विजयपुर विधानसभा उप चुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने विजयपुर उपचुनाव में हार की बौखलाहट से जिस तरह से योजनाबद्ध तरीके से आदिवासी भाई-बहनों को दबाव की राजनीति करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से गुंडीज्म किया है। मैं उसका जबाव देने आया हूं। कांग्रेस की दबाव की राजनीति नहीं चलेगी। कांग्रेस हार के डर के कारण झूठ और दबाव की राजनीति करती है। इनके गुंडीज्म का जबाव जनता तो दे रही है, बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता भी तैयार है।

 

श्योपुर कलेक्टर ने कहा- शांतिपूर्ण मतदान जारी

श्योपुर कलेक्टर किशोर कन्याल ने कहा कि विजयपुर विधानसभा में शांतिपूर्ण मतदान जारी है। दोनों दलों के प्रत्याशियों को प्रशासन की निगरानी में रखा गया है। बीजेपी प्रत्याशी व मंत्री रामनिवास रावत को विजयपुर रेस्ट हाउस में और कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को वीरपुर फॉरेस्ट गेस्ट हाउस में रखा गया है। वहीं कलेक्टर किशोर ने साेशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बताया कि ‘विधानसभा उप निर्वाचन के तहत विजयपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 73 सीखेडा पर मतदान सुचारू रूप से जारी करा दिया गया है। बताया गया है कि थोडी देर के लिए भीड बढ जाने के कारण मतदान में गतिरोध की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस एवं सेक्टर अधिकारियों द्वारा मतदान केन्द्र पर पहुंचकर नियंत्रण की स्थिति बनाई गई और मतदान को सुचारू किया गया। इसी प्रकार वीरपुर थाने पर के घेराव की सूचना प्राप्त हुई थी, पुलिस बल द्वारा समझाइश के बाद स्थिति को सामान्य कर लिया गया है

Kolar News 13 November 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.