Advertisement
भाेपाल । मध्य प्रदेश में डीएपी और यूरिया खाद संकट को लेकर किसानों द्वारा किए जा रहे रतजगा पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार को घेरा है। चीफ जीतू पटवारी ने किसानों को खाद के लिए लाइन में लगातार खड़े रखने और लाठियों से पिटवाने का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से सवाल किए हैं।
जीतू पटवारी ने शनिवार काे आराेप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लोग 12 साै से 2 हजार रूपयें तक में ब्लैक में खाद बेचते हैं और किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं। इस मामले में भाजपा के मण्डल अध्यक्ष से लेकर ब्लाक अध्यक्षों तक के वीडियों भी सामने आये हैं। महू हो, सेंधवा हों या प्रदेश के अन्य क्षेत्र हो, खाद को लेकर परिस्थिति विकट है। बुधनी में खाद की किल्लत है, यह वहां के किसान खुद बता रहे हैं। भाजपा पिछली बार एक लाख आठ हजार से जीती थी, यदि खाद का वितरण सही होगा लोगों को समय पर सही दाम पर खाद मिल रहीं होगी तो इस बार एक लाख नौ हजार से जीतेगी भाजपा। लेकिन सच्चाई विपरीत है खाद के लिए बुधनी में किसान त्राहिमाम कर रहे हैं।
पीसीसी चीफ ने कहा कि बुधनी में लोग भाजपा के खिलाफ हुये हैं तो स्वाभाविक है कुछ तो हुआ है। किसान के हित की बात, उनके अधिकार की बात और खाद की किल्लत का असर बुधनी में अद्भुत और अकल्पनीय है। उन्होंने कहा कि वीडी शर्मा मेरे एक सवाल का जबाव दें, कि मप्र में रबी और खरीफ की फसल में कितना डीएपी का आंकलन किया गया है कि कितनी आवश्यकता है, यूरिया को लेकर मप्र सरकार ने आंकलन किया था कितनी आवश्यकता है, कितनी डिमांड की केंद्र सरकार से और कितना आया है, मांग के अनुसार अगर कम आया केवल 20 30 प्रतिशत ही आया तो खाद की किल्लत क्यों नहीं होगी? उन्होंने कहा कि यह सच्चाई है कि प्रदेश में खाद की किल्लत है और इसके लिए किसान त्राही-त्राही कर रहा है तो इसके लिए दोषी और अपराधी है तो वह है भाजपा की सरकार।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |