Advertisement
भाेपाल । मप्र में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। उपचुनाव को लेकर विजयपुर और बुधनी में गहमागहमी बढ़ गई है। इसके साथ ही आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। एक दिन पहले ग्वालियर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने जमकर सरकार पर आरोप लगाए थे। इस दाैरान उन्हाेंने कहा था कि मुझे भी ऑफर आया था। मुझसे कहा गया था कि 50 करोड रुपए ले लीजिए और कैबिनेट मिनिस्टर बन जाओ। उनके इस बयान पर भाजप विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया है। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि उमंग सिंघार जी अभी सदस्यता अभियान चल रहा है यदि आपका इरादा हो तो रुपये आपको पांच नहीं दिए जायेंगे लेकिन 100 रुपये ऑनलाइन देकर आप भाजपा की सदस्यता ले सकते हो।
विधायक शर्मा ने कहा उमंग सिंघार जी अभी सदस्यता अभियान चल रहा है यदि आपका इरादा हो तो रुपये आपको पांच नहीं दिए जायेंगे 100 रुपये ऑनलाइन देकर आप भाजपा की सदस्यता ले सकते हो, 15 नवम्बर तक चांस है। भाजपा विधायक ने कहा, भाजपा का सक्रिय सदस्य बनने के लिए 100 रुपये पार्टी को देने पड़ते हैं भाजपा किसी की पैसे देकर सदस्य नहीं बनाती। उमंग सिंघार को भारतीय जनता पार्टी के बारे में पता नहीं है। ये कांग्रेस का चरित्र है, चाहें वो इंदिरा गांधी की सरकार हो, नरसिंहराव की सरकार हो, राजीव गांधी की सरकार हो, दिग्विजय की सरकार हो, तब ऐसा होता होगा।
वहीं रामेश्वर शर्मा ने कहा, दिग्विजय सिंह के लिए तो खुद उमंग सिंघार ने कमलनाथ की सरकार ने क्या क्या बोला था सब जानते हैं। उन्हें जमीन, शराब , ट्रांसफर उद्योग का माफिया बताया था। ये कांग्रेस का चरित्र हैं, हमारा चरित्र तो ये है कि जो भाजपा में आयेगा उसे भारत माता की सेवा के लिए तन समर्पित, मन समर्पित और ये जीवन समर्पित की भावना के साथ आना पड़ेगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |