Advertisement
भाेपाल । पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों के मुद्दे पर एक बार फिर बीजेपी सरकार को घेरा है। उन्हाेंने आराेप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों पर कहर ढाने का कीर्तिमान रच रह रही है। किसानों के साथ अपराधियों की तरह व्यवहार किया जा रहा है। इसी के साथ उन्होंने पूरे देश के किसानों से कहा है कि वो भाजपा का असली चेहरा पहचानें और उससे दूरी बनाएं। कमलनाथ ने बुधवार काे अपने साेशल मीडिया अकाउंट एक्स पर मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए पाेस्ट कर लिखा मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार प्रदेश के किसानों पर क़हर ढाने का कीर्तिमान रच रही है। किसान सरकार से बिजली, पानी और खाद नहीं मिलने से निराश है, वहीं सरकार इस विषम परिस्थितियों में किसानों से वसूली के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रही है। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में बीते 2 माह में 1850 किसानों के बिजली कनेक्शन काटने और 1240 किसानों के बैंक खातों से लेनदेन पर प्रतिबंध लगाने की सख़्त कार्रवाई कर इस सरकार ने अपना ज़ुल्म और सितम वाला असली चेहरा दिखा दिया है। उन्हाेंने कहा कि हमारी सरकार ने मध्यप्रदेश के 27 लाख किसानों का कर्जामाफ कर प्रदेश में ख़ुशहाली लाने की शुरुआत की थी, बीजेपी ने इसके बिल्कुल विपरीत काम करते हुए पहले किसान कर्जमाफी योजना बंद की और अब किसानों से वसूली के लिये पूरी सरकार गुंडागर्दी पर उतर आई है। कमलनाथ ने कहा कि मैं सरकार से माँग करता हूँ कि किसानों को अपराधी समझना बंद करे और वसूली करने की जगह उन्हें राहत/मदद देने की दिशा में कार्य करे। एक कृषि प्रधान देश में किसानों की ऋण माफ़ी रोकना, बिजली के कनेक्शन काटना और बैंक खातों से लेनदेन पर प्रतिबंध लगाना हमें अंग्रेज़ी हुकूमत की याद दिला रहा है। इसके साथ ही उन्हाेंने किसानाें से अपील करते हुए कहा कि मैं महाराष्ट्र एवं झारखंड समेत पूरे देश के किसानों से प्रार्थना करता हूँ कि बीजेपी का असली चेहरा पहचानें और किसानों पर गोलियाँ बरसाने से लेकर उनकी हर ख़ुशी छीनने वाली बीजेपी से उचित दूरी बनाकर रखें। बीजेपी अब छल और पाखंड के सिवा कुछ भी नहीं है। बीजेपी की हर योजना बीजेपी को लाभ पहुँचाने की योजना है। जनता से बीजेपी का संपर्क टूट चुका है।
Kolar News
6 November 2024
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By: Medha Innovation & Development
|