Video

Advertisement


उज्जैन में स्काई डाइविंग फेस्टिवल नौ नवंबर से
bhopal, Sky diving festival , 9th November

भोपाल । मध्य प्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने और पर्यटन गतिविधियों में विविधता लाने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के तत्वावधान में लगातार चौथे साल 09 नवंबर से स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष उज्जैन में तीन माह के लिए पर्यटकों को 10 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर महाकाल की नगरी को देखने का रोमांचकारी अनुभव मिल सकेगा। यह जानकारी प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भावसिंह लोधी ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में दी।

मंत्री लोधी ने बताया कि प्रदेश को प्रमुख पर्यटन गंतव्य बनाने के उद्देश्य विभिन्न आयोजन एवं गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश को एडवेंचर टूरिज्म का हब बनाने के उद्देश्य से उज्जैन में 09 नवंबर से स्काई डाइविंग फेस्टिवल की शुरुआत की जा रही है, जो तीन माह तक 09 फरवरी 2025 तक चलेगी।

प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग और प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि स्काई डाइविंग फेस्टिवल के तीन संस्करण की सफलता व एडवेंचर गतिविधि के प्रति पर्यटकों के उत्साह को देखते हुए इस वर्ष उज्जैन में चतुर्थ संस्करण (तीन माह के लिए) आयोजन किया जा रहा है। उज्जैन में दताना एयरस्ट्रिप पर एडवेंचर लवर्स असमान में उड़ने के रोमांच का अनुभव कर पाएंगे। स्काई डाइविंग करने का समय सुबह 08 से शाम 05 बजे तक है। बुकिंग www.skyhighindia.com पर की जा सकती है।

कार्यक्रम की आयोजन संस्था- स्काई हाई इंडिया है। स्पेशल स्काई डाइविंग के लिए न्यू सीईएसएसएनए का प्रयोग किया जाएगा, जिसकी क्षमता कुल 06 सदस्यों की है। इसमें एक बार में 02 प्रतिभागी, 02 इन्सट्रक्टर्स के साथ स्काई डाइविंग कर सकेंगे। इन तीन माहीनों में 1000 से अधिक प्रतिभागियों के सम्मिलित होने की संभावना है। भविष्य में स्काई डाइविंग के साथ अन्य एयरबेस्ड गतिविधि भी संचालित की जाएंगी।

स्काई डाईविंग का संचालन डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन एवं यूनाइटेड स्टेट पैराशूट एसोसिएशन द्वारा प्रमाणित संस्था "स्काई-हाई इंडिया" द्वारा किया जा रहा है। स्काई डाइविंग में उपयोग किए जाने वाला एयरक्राफ्ट नागरिक विमानन निदेशालय से पंजीकृत है।

Kolar News 6 November 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.