Video

Advertisement


मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा के रूप में बुजुर्गों को मिला खुशियों का अनमोल उपहारः महापौर
sagar,  elderly received , priceless gift

सागर । मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा के रूप में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने दीपावली के शुभ अवसर पर बुजुर्गों को खुशियों का अनमोल उपहार दिया। यह बात मंगलवार को महापौर संगीता सुशील तिवारी ने सागर रेलवे स्टेशन से 279 तीर्थ यात्रियों को बनारस, काशी, अयोध्या तीर्थ यात्रा के लिए तीर्थ यात्रियों को रवाना करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर कलेक्टर संदीप जी आर, डिप्टी कलेक्टर एवं तीर्थ यात्रा के नोडल अधिकारी विजय डहेरिया, एसएलआर देवी शरण चक्रवर्ती सहित अन्य अधिकारी एवं तीर्थ यात्रियों के परिजन मौजूद रहे।

 

महापौर संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा दीपावली के अवसर पर काशी विश्वनाथ एवं अयोध्या के लिए सागर जिले के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराकर उनको एक अनमोल उपहार प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा से सभी तीर्थ यात्री भारी उत्साहित एवं प्रफुल्लित हैं। आज सागर जिले के तीर्थयात्री काशी विश्वनाथ, बनारस एवं अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं। जो भी तीर्थ यात्री ऐसी यात्रा से वंचित रह गए हैं, वह आने वाली तीर्थ यात्रा में अपना आवेदन करें और तीर्थ यात्रा के लिए चयनित होकर तीर्थ यात्रा का लाभ पुण्य प्राप्त करें। उन्होंने ने सभी तीर्थ यात्रियों को पुष्प माला पहनाकर रवाना किया।

 

कलेक्टर संदीप जी आर ने सभी तीर्थ यात्रियों की यात्रा को सुगम एवं सुलभ बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार, पटवारी एवं अन्य अधिकारी/ कर्मचारियों को तीर्थ यात्रा ट्रेन में सहयोग के लिए रवाना किया। उन्होंने सभी तीर्थ यात्रियों को मंगलमय तीर्थ यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी है।

 

सभी तीर्थयात्री यात्रा के समय बम बम भोले, जय श्री राम की उद्घोष करते हुए रवाना हुए। तीर्थ यात्रियों में भारी उत्साह देखा गया सभी तीर्थ यात्रियों ने मुख्यमंत्री डॉ यादव का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। तीर्थ यात्रियों के द्वारा ट्रेन की बोगी में भजन मंडलियों के माध्यम से भजन भी गाते हुए रवाना हुए।

 

Kolar News 5 November 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.