Advertisement
उमरिया । उमरिया जिले के रहवासी क्षेत्र में हाथियों के हमले में दो ग्रामीणों के मौत के मामले में डॉ. मोहन यादव सरकार ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने का ऐलान किया था। घाेषणा के मुताबिक रविवार काे प्रदेश के वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने पीडित परिवार से मिलकर उन्हें सहायता राशि का चेक साैंपा। साथ ही घायल के परिजनों को इलाज का पूरा खर्च उठाने का आश्वासन दिया।
वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार रविवार काे देवरा गांव पहुंचे। यहां उन्होंने हाथी के हमले में मारे गए दो लोगों के परिजनों को 8-8 लाख रुपए के चेक सौंपे।बता दें कि उमरिया जिले के चंदिया और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर परिक्षेत्र में हाथी ने हमला कर दिया था। इसमें देवरा निवासी 62 वर्षीय रामरतन यादव और चंदिया निवासी खैरु कोल की मौत हो गई थी। वहीं संदीप साहू गंभीर रूप से घायल है। उसका जबलपुर में इलाज चल रहा है। वहीं उपवन मंडल अधिकारी कुलदीप त्रिपाठी ने बताया कि उमरिया और चंदिया परिक्षेत्र की टीम अपने-अपने क्षेत्र में हाथी की ट्रैकिग में जुटी है।यहां कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। ग्रामीणों से बात की जा रही है।
गौरतलब है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बीते दिनों रहस्यमय तरीके से 10 हाथियों की मौत हो गई थी। पहले आशंका जताई गई कि उन्हें जहर देकर मारा गया है। लेकिन जांच के दौरान कहा गया कि कोदो खाने से उनकी मौत हुई है। हालांकि, अब तक मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। लेकिन, अचानक से इतनी अधिक संख्या में हाथियों की मौत होना, वन प्रशासन को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है। इधर बताया जा रहा है कि ग्रामीणाें पर हमला करने वाले हाथी भी उन्हीं हाथियों के झुंड के सदस्य हाथी हैं, जिनकी हाल ही में मौत हुई है।
Kolar News
3 November 2024
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By: Medha Innovation & Development
|