Advertisement
भोपाल । मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के अंतर्गत आने वाले बांधवगढ़ में 10 हाथियों की मौत के बाद सरकार एक्शन मोड में है। वहीं रहवासी क्षेत्र में पहुंचकर शनिवार काे हाथियों के हमले में दो ग्रामीणों के मौत के मामले में डॉ. मोहन यादव सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने रविवार काे पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की घोषणा की है।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने हादसे में जान गवाने वाले दोनों मृतकों के परिजन को 8 – 8 लाख रुपए मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है। बता दें कि बांधवगढ़ में हाथियों की मृत्यु के घटनास्थल से 27 किलोमीटर दूर ये हमला हुआ है। बावजूद इसके बताया जा रहा है कि ये भी उन्हीं हाथियों के झुंड के सदस्य हाथी हैं, जिनकी हाल ही में मौत हुई है।
गौरतलब है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बीते दिनों रहस्यमय तरीके से 10 हाथियों की मौत हो गई थी। पहले आशंका जताई गई कि उन्हें जहर देकर मारा गया है। लेकिन जांच के दौरान कहा गया कि कोदो खाने से उनकी मौत हुई है। हालांकि, अब तक मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। लेकिन, अचानक से इतनी अधिक संख्या में हाथियों की मौत होना, वन प्रशासन को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है।मामले की जांच के लिए वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो ने खास टीम गठित कर टाइगर रिजर्व में भेजी है। खुद मुख्यमंत्री इस मामले की पल-पल की अपडेट ले रहे हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |