Video

Advertisement


कमलनाथ ने उपचुनाव से पहले भाजपा सरकार को घेरा
bhopal,Kamal Nath ,cornered the BJP government

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता कमलनाथ ने बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव से पहले सरकार को घेरते हुए कई मुद्दों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में किए कई वादे झूठे साबित हुए। वहीं लाड़ली बहना योजना में नए हितग्राही जोड़ने को लेकर रुके हुए काम को लेकर भी हमला बोला है।

 

पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को सोशल मीडिया एक्‍स के माध्‍यम से कहा कि मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की बुदनी और श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। मध्यप्रदेश के ये दोनों ही उपचुनाव जनता को सरकार के 10 महीनों के कामकाज की समीक्षा करने और सरकार को कर्तव्यबोध कराने का अवसर देते हैं। ये उपचुनाव जनता को अपने वोट की ताक़त से सरकार की नींद खोलने और उन्हें आईना देखाने का मौक़ा देते हैं।

 

लाड़ली बहना योजना, किसान और रोज़गार का उठाया मुद्दा

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में झूठे वादे कर सत्ता में आई बीजेपी सरकार युवाओं को रोज़गार देने में पूरी तरह से विफल रही है। लाड़ली बहना योजना की राशि 3000 रूपये प्रतिमाह करने का वादा भी झूठा साबित हो चुका है। 450 रूपये में रसोई गैस सिलेंडर देने के झूठ का पाखंड टूट चुका है। किसानों को बोनस और समर्थन मूल्य वाली बात कोरी लफ़्फ़ाज़ी निकली है। सैकड़ों महत्वपूर्ण योजनाएं या तो घोषित रूप से बंद कर दी गई हैं, या उनका बजट/भुगतान रोककर उन्हें मरणासन्न किया जा रहा है।

 

लाड़ली बहना योजना में नये हितग्राहियों को जोड़ने का काम शून्य

उन्‍होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना में नये हितग्राहियों को जोड़ने का काम शून्य है, पुराने हितग्राहियों की छटनी तेज़ी से जारी है। जनता को मिलने वाली विभिन्न वित्तीय सहायताओं को रोककर केवल एक योजना में राशि जारी करना भोली-भाली जनता से इस शातिर सरकार की नायाब ठगी है। परिवार के हर सदस्य की जेब काटना और फिर लूट के उसी पैसों का एक छोटा सा हिस्सा जनता को लौटाकर वाहवाही लूटना इस फरेबी सरकार की आदत बन चुकी है।

 

भू-माफिया नदी, पहाड़ और जंगल निगल रहे

महंगाई जान ले रही है। स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है। शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है। सड़कों पर चन्द्रमा की सतह जैसे गड्ढे हैं। बाज़ार में सन्नाटा पसरा है। बेटी घर की चौखट पार करते ही असुरक्षित है। किसान बिलख रहे हैं। व्यापारियों से वसूली जारी है। बीजेपी संरक्षित भू-माफिया नदी, पहाड़ और जंगल निगल रहे हैं। मध्यप्रदेश नशे के कारोबार का प्रमुख अड्डा बन गया है। बिजली कटौती से घर से लेकर सड़कों तक पर अंधेरा पसरा है।

 

जनता से अपील

कमलनाथ ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री जी, शिवराज सिंह चौहान को जो जंगलराज लागू करने में कुछ बरस लगे थे, आपने कुछ महीनों में ही वो कीर्तिमान रच दिया है। मैं उपचुनाव क्षेत्र की जनता से अपील करता हूँ कि इस सरकार को जगाने और अपने वोट की ताक़त दिखाने की नीयत से मतदान करें और बीजेपी की पराजय सुनिश्चित कर लोकतंत्र के महापर्व को पावन और सार्थक बनायें।

 

Kolar News 3 November 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.