Advertisement
भाेपाल । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पर युवाओं को ठगने के गंभीर आरोप लगाये हैं। कमलनाथ का कहना है कि सरकार युवाओं से परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क के नाम पर करोड़ों रुपये वसूल रही है, लेकिन नौकरी किसी को नहीं दे रही है। इसके साथ ही उन्हाेंने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि युवाओं के साथ ठगी कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेंगी और संसद से सड़क तक आर पार की लड़ाई लड़ेगी।
दरअसल, कमलनाथ ने बुधवार काे अपने साेशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक अखबार में छपी खबर के हवाले से सरकार पर आराेप लगाते हुए कहा मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार ने युवाओं को रोज़गार देने की बजाय उन्हें ठगने की एक नायाब तरकीब निकाली है। सरकार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित कर बेरोज़गारों से आवेदन शुल्क के नाम पर करोड़ों रूपये लूट लिए और रोज़गार किसी को नहीं दिया।
परिक्षाएं आयाेजित की, नाैकरी नहीं दी
कमलनाथ ने आगे कहा - आँकड़ों के मुताबिक़ पिछले 5 वर्षों में 4 शिक्षक पात्रता परीक्षाएँ (टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट ‘TET’) आयोजित की गई, जिसमें 12 लाख से अधिक युवा शामिल हुए। इन युवाओं ने परीक्षा शुल्क के नाम पर सरकार को क़रीब 45 करोड़ रूपये की भारी भरकम रक़म चुकाई, बदले मे युवाओं को बेरोज़गारी ही हासिल हुई। अचरज और हैरानी की बात है कि इन चार परीक्षाओं को पास करने वाले युवाओं में से केवल एक बार के ही युवाओं का टीचर सिलेक्शन टेस्ट हुआ, जिसमें 8000 युवाओं का चयन किया गया, लेकिन इस ठग सरकार ने उन 8000 युवाओं को भी नियुक्ति नहीं दी।
नियुक्ति नहीं देना सरकार की षड्यंत्रकारी मानसिकता
मध्यप्रदेश के शासकीय विद्यालयों में शिक्षकों के 50% से अधिक पद रिक्त होने के बावजूद चयनित/पात्र युवाओं को नियुक्ति नहीं देना इस सरकार की षड्यंत्रकारी मानसिकता को उजागर करता है। मैं सरकार से माँग करता हूँ कि युवाओं को ठगना और उनके भविष्य के साथ छल करना बंद करे, पारदर्शिता के साथ रोज़गार के अवसर मुहैया कराये और परीक्षा शुल्क के नाम लूट खसोट पर लगाम लगाये। कांग्रेस पार्टी मध्यप्रदेश के युवाओं को छलने वालों से सड़क से लेकर संसद तक आरपार की लड़ाई लड़ेगी।
Kolar News
23 October 2024
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By: Medha Innovation & Development
|