Advertisement
भोपाल । मध्य प्रदेश में महिला अपराध को लेकर कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन चला रही है। इसी कड़ी में शनिवार काे भोपाल में सामूहिक उपवास कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में मप्र के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह-कमलनाथ, एआईसीसी महासचिव व मप्र प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी सहित कांग्रेस के सभी जिलाध्यक्ष भी समर्थकों के साथ उपवास कार्यक्रम में शामिल हुए।
भाेपाल के रोशनपुरा चौराहे पर कांग्रेस के सामूहिक उपवास कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कांग्रेस के सभी धड़ों के नेता और पदाधिकारी शामिल हुए। यह पहला मौका है जब किसी आंदोलन में कांग्रेस के सभी धड़ों के नेता एक साथ दिखाई दे रहे हैं। प्रदेश में महिला अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, जिनको लेकर कांग्रेस लगातार प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए मुख्यमंत्री और प्रदेश के गृह मंत्री पर निशाना साध रही है।
बता दें प्रदेश में बढ़ते महिला अत्याचार के विरोध में कांग्रेस द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किए जा रहे हैं। बेटियों की सुरक्षा के लिए 5 अक्टूबर को प्रदेश के सभी जिलों में मशाल जुलूस निकाला गया। जबकि 7 अक्टूबर को कैंडल मार्च, 8 अक्टूबर को ब्लॉक स्तरीय उपवास एवं कन्या पूजन किया गया। 14 अक्टूबर को बेटी बचाओ ज्ञापन दिया गया। वहीं आज भोपाल में सामूहिक उपवास कार्यक्रम रखा गया है।
Kolar News
19 October 2024
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By: Medha Innovation & Development
|