Video

Advertisement


खंडवा में दलित युवती की माैत के बाद तेज हुई सियासत
bhopal, Politics intensified , Dalit girl in Khandwa

भोपाल। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में दशहरा पर्व के दिन एक दलित युवती को आग लगाकर जलाए जाने का मामला सामने आया था। वहीं अब गुरुवार देर रात युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवती के शव का पोस्टमार्टम कराकर आज यानी शुक्रवार को खंडवा लाया जाएगा। युवती की मौत के बाद अब सियासत तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ट्वीट करके प्रदेश सरकार पर निशान साधा है

 

कमलनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि खंडवा में 12 अक्टूबर को दशहरे के दिन पेट्रोल डालकर जलाई गई छेड़छाड़ पीड़िता ने गुरुवार देर रात इंदौर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मैं इस पीड़ित बेटी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उसकी आत्मा को शांति प्रदान करें। खंडवा की बेटी की मौत ने एक बार फिर दिखाया है कि मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था भी दम तोड़ चुकी है। बेटियां हर जगह असुरक्षित हैं और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने युवती की माैत काे सरकार हत्या बताया है। जीतू पटवारी ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए एक्स पर लिखा कि यह सामान्य नहीं, “सरकारी-हत्या” है! आपकी पुलिस ने न समय रहते कार्रवाई की, न पीड़िता को सुरक्षा मुहैया करवाई! तभी तो आरोपियों ने दुस्साहस किया! शिकायत के बाद पीड़िता को पेट्रोल डालकर जला दिया! यह जंगलराज की पराकाष्ठा है! गृहमंत्री की कुर्सी तत्काल छोड़ दें!

 

 

कांग्रेस नेता कुणाल चौधरी ने भी ने सीएम मोहन से सवाल पूछते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी क्या इस प्रदेश में छेड़छाड़ का विरोध करना पाप है? क्या विरोध करने पर मध्य प्रदेश की बेटी की जलाकर निर्ममता से हत्या कर दी जाएगी और शासन प्रशासन कब तक मौन रहेगा?

Kolar News 18 October 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.