Advertisement
भोपाल । कांग्रेस विधायक और उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से उप नेता प्रतिपक्ष कटारे ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियाें काे भी केन्द्र के समान लंबित 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की मांग की है।
सत्यदेव कटारे ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा कि मध्यप्रदेश शासन की सेवा में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त लाखों कर्मचारी परिवार केंद्र के समान बड़े हुए महंगाई भत्ते के लाभ से वंचित है। केंद्र द्वारा स्वीकृत 04 प्रतिशत महंगाई भत्ता, इतना समय निकलने के बाद भी राज्य सरकार के कर्मचारियों को नहीं मिलने से सभी कर्मचारियों में निराशा एवं असंतोष व्याप्त है। जबकि पड़ोसी राज्य जैसे राजस्थान, उत्तरप्रदेश सरकार केंद्र के समान महंगाई भत्ता पूर्व में ही लागू कर चुकी है।
उन्होंने पत्र में लिखा इसी माह के अन्त में दीपावली त्यौहार है, जो हम सभी राज्य के निवासियों का बड़ा त्यौहार है, प्रत्येक परिवार द्वारा इस त्यौहार को हर्षोल्लास से मनाया जाता हैं। प्रदेश के कर्मचारी एवं पेंशनर्स परिवार भी दीपोत्सव का त्यौहार खुशी से मना सके, इसके लिये कर्मचारियों के हक का लंबित 04 प्रतिशत महंगाई भत्ता स्वीकृत करने का अनुरोध है। प्रदेश के विकास में कर्मचारियों का बराबर का सहयोग होता है, अतः प्रदेश के लाखों कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त पेंशन परिवारों को लंबित मंहगाई भत्ता स्वीकृत आदेश जारी करने का कष्ट करें।
Kolar News
16 October 2024
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By: Medha Innovation & Development
|