Advertisement
भोपाल । मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो गई है। इन क्षेत्रों में 13 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि 23 नवंबर को मतगणना होगी और इसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे। दोनों सीटों के लिए नामांकन 18 से 25 अक्टूबर तक किए जा सकेंगे। स्क्रूटनी 28 अक्टूबर को होगी। वहीं, 30 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने मंगलवार को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने श्योपुर जिले की 02-विजयपुर विधानसभा और सीहोर जिले की 156- बुदनी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव के लिए 15 अक्टूबर 2024 को तारीख की घोषणा कर दी है। उप चुनाव के तारीखों की घोषणा के साथ ही श्योपुर और सीहोर जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाएगा।
उप चुनाव के लिए 18 अक्टूबर 2024 से नाम-निर्देशन पत्र भरें जाएंगे। नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 28 अक्टूबर 2024 को होगी। नाम-निर्देशन पत्र 30 अक्टूबर 2024 तक वापस लिये जा सकेंगे। मतदान 13 नवम्बर 2024 को एवं मतगणना 23 नवम्बर 2024 को होगी।
उप चुनाव की समय सारणी
- 18 अक्टूबर 2024, गजट नोटिफिकेशन
- 25 अक्टूबर 2024, नाम निर्देशन भरने की अंतिम तारीख
- 28 अक्टूबर 2024, नाम निर्देशन की संवीक्षा
- 30 अक्टूबर 2024, नाम वापसी की अंतिम तारीख
- 13 नवम्बर 2024 मतदान दिवस
- 23 नवम्बर 2024 मतगणना दिवस
Kolar News
16 October 2024
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By: Medha Innovation & Development
|