Advertisement
एमपी में अनुसूचित क्षेत्रों में 11 अगस्त को होने वाले नगरीय निकाय चुनावों के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना बढ़ गई है। शुक्रवार को सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके संकेत भी दिए, हालांकि नरोत्तम मिश्रा पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद उन्होंने संभावनाओं से इंकार कर दिया।
शुक्रवार सुबह जब मुख्यमंत्री से मंत्रिमंडल विस्तार की योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने 15 अगस्त के बाद इसकी संभावना जताई। लेकिन, दोपहर में राज्यसभा के लिए संपतिया उइके का नामांकन दाखिल कराने जब वे विधानसभा पहुंचे तो उन्होंने कहा अभी मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में कोई विचार नहीं है। मुख्यमंत्री ने सुबह जब विस्तार की बात कही थी, तब तक पेड न्यूज मामले में नरोत्तम मिश्रा पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला नहीं आया था। वहीं विधानसभा में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बात कर रहे थे।
ज्ञान सिंह के इस्तीफे के बाद शिवराज मंत्रिमंडल में अभी 28 मंत्री हैं। फिलहाल 7 मंत्रियों के लिए जगह खाली है। माना जा रहा है कि 15 अगस्त के बाद अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरों को जगह दी जा सकती है। विस्तार में निमाड़, मालवा क्षेत्र से और आदिवासी नेताओं को शामिल किया जा सकता है। मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित 35 मंत्री रह सकते हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |