Advertisement
रीवा । मध्य प्रदेश के नवगठित मऊगंज जिले में बुधवार को अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां क्षेत्र के भाजपा विधायक प्रदीप पटेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एडिशनल एसपी अनुराग पांडे के सामने दंड़वत हो गए और हाथ जोड़कर कहने लगे कि हाथ जोड़कर कहने लगे कि एएसपी साहब, आप मुझे मरवा दीजिए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, घटना बुधवार शाम चार बजे की है। विधायक अपने समर्थकों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे थे। वे बिना कुछ कहे एएसपी के केबिन में चले गए। इस दौरान वहां कुछ लोग भी मौजूद थे। विधायक को देखकर एएसपी भी खड़े हो गए, तभी विधायक ने एएसपी के सामने हाथ जोड़े और फिर दंडवत हो गए। इसके बाद वह चले गए। यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। उन्हीं में से किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
वीडियो में विधायक पटेल गुंडों से रक्षा करने की बात कहते हुए दंडवत नजर आ रहे हैं। यह हाईवोल्टेज ड्रामा किस कारण हुआ, इस संबंध में जब विधायक प्रदीप पटेल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पूरा जिला नशे की चपेट में है। गांव-गांव में अवैध शराब, कोरेक्स, गांजा जैसे नशे का कारोबार चल रहा है। नशे की वजह से अपराध बढ़ रहे हैं। कई बार शिकायत पर भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।
इस संबंध में मऊगंज एसपी रसना ठाकुर का कहना है कि उन्हें वीडियो की जानकारी लगी है। विधायक ने पत्र दिया है। उन्होंने नशे का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई के लिए कहा है। गत दिनों से कार्रवाई की गई है। विधायक जी ने और जानकारी हमारे संज्ञान में लाई है। उसके लिए टीम का गठन किया है।
मऊगंज के भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुलेंद्र गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। विधायक प्रदीप पटेल ने एएसपी से बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने का आग्रह किया था, लेकिन उन्होंने कार्रवाई नहीं की। इससे नाराज होकर विधायक जनता की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दंडवत हो गए।
Kolar News
10 October 2024
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By: Medha Innovation & Development
|