Advertisement
भाेपाल । हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम में शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिखाई दे रही है। 49 सीटों से अधिक पर बीजेपी को बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है। हरियाणा चुनाव परिणाम पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्हाेंने कहा है कि"हमें उम्मीद थी की निश्चित रूप से भाजपा की सरकार ने जो 10 सालों में काम किया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यपद्धति का असर पड़ा है और यही कारण है कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने कहा कि मैं सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को मैं बधाई देता हूं। मैंने खुद भी वहां का दौरा किया था और मैंने पहले भी कहा था। मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने कहा कि असल में ये चुनाव कांग्रेस का नहीं था बल्कि राहुल गांधी के फेल होने का था। भाजपा ने विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाया है।हम सब मिलकर विकास की बात करते हैं। जनता भी विकास की बात को ही पसंद करती है और इसलिए आज भाजपा का कमल फिर खिलने जा रहा है।"
Kolar News
8 October 2024
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By: Medha Innovation & Development
|