Advertisement
भोपाल । मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र सिंह द्वारा लाडली बहनों को लेकर किए गए पोस्ट और उस पर एफआईआर होने के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस पूरे मामले काे लेकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। उन्हाेंने आराेप लगाते हुए कहा है कि सरकार सच्चाई का गला घाेंटना चाहती है।
कमलनाथ ने शुक्रवार काे साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा सत्ता में बैठे व्यक्ति की यह भी ज़िम्मेदारी होती है कि वह अपनी आलोचना सुन सके और आलोचना सुनने के बाद अपनी नीतियों में सुधार करे। लेकिन जिस तरह से प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना पर युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह के एक ट्वीट पर अपनी अंतरात्मा में झांकने के बजाय भाजपा के नेता उनके ख़िलाफ़ एफ़आइआर करा रहे हैं, उससे पता चलता है कि मध्य प्रदेश की सरकार और सत्ताधारी पार्टी न सिर्फ़ सच्चाई का सामना करने से मुकर रहे हैं बल्कि सच्चाई का गला घोंटना चाहते हैं।
कमलनाथ ने आगे कहा -लेकिन भाजपा को यह अच्छी तरह समझ लेना चाहिए कि इस तरह की झूठी एफ़आइआर से कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भयभीत होने वाले नहीं हैं। वह हर ज़ुल्म सहकर भी कड़वी सच्चाई जनता के सामने लाएंगे और जनता के लिए संघर्ष करेंगे।
Kolar News
4 October 2024
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By: Medha Innovation & Development
|