Advertisement
भोपाल । देशभर में 2014 को आज के दिन 2 अक्टूबर को 'स्वच्छ भारत मिशन' की शुरूआत हुई थी। इस ऐतिहासिक मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन में संचालित 'स्वच्छ भारत मिशन' के ऐतिहासिक 10 वर्ष पूर्ण होने पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई! 'विकसित भारत' के लिये यह अत्यंत आवश्यक है कि अपना भारत स्वच्छ भी हो और स्वस्थ भी। इस दिशा में 'स्वच्छ भारत मिशन' का अप्रतिम योगदान है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से स्वच्छता अभियान को जन-आंदोलन बनान में मध्यप्रदेश ने भी अथक प्रयास किया है। मैं समस्त प्रदेशवासियों और स्वच्छता मित्रों का हार्दिक अभिनंदन करता हूं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |