Advertisement
इंदौर । सोशल मीडिया पर हैकरों की सेंधमारी जारी है। मध्य प्रदेश के दिग्गज नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट लगातार हैक किये जा रहे हैं। अब मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का सोशल मीडिया अकाउंट एक्स हैक हो गया।
बुधवार देर रात करीब 12 बजे हैकर ने उनके अकाउंट काे हैक कर लिया। हैकर्स ने विजयवर्गीय का अकाउंट हैक करने के बाद क्रिप्टोकरेंसी का प्रमोशन किया, जो सोलाना नेटवर्क पर आधारित था। हैकर ने लोगों से इस टोकन को खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि वो एक साथ मिलकर लाभ कमा सकें। हैकर्स ने कैलाश विजयवर्गीय के अकाउंट से एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा- यह अकाउंट हैक हो चुका है। हम जिस भी अकाउंट को हैक करते हैं, उस पर एक टोकन एड्रेस पब्लिश करते हैं और साथ में प्रॉफिट कमाते हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंत्री विजयवर्गीय की आईटी टीम ने तुरंत एक्शन लिया और कुछ ही समय बाद अकाउंट को रिकवर कर लिया। हैकर द्वारा की गई पोस्ट को भी हटा दिया गया। फिलहाल साइबर सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दे दी गई है और इस मामले की गहन जांच की जा रही है। विजयवर्गीय की आईटी टीम ने बताया कि अकाउंट की सुरक्षा को और मजबूत किया गया है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |