Advertisement
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र के डूमर गांव के तालाब में डूबने की हृदय विदारक घटना में दो बहनों सहित चार बालिकाओं के निधन और विदिशा जिले के अंतर्गत बेतवा नदी एवं अन्य स्थानों पर डूबने से एक एसएएफ आरक्षक सहित 5 लोगों की असामयिक मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से दाेनाें की घटनाओं में दिवंगतों की पुण्यात्माओं को शांति देने और परिजन को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि दुख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने साेमवार काे सोशल मीडिया पर जारी संदेश में कहा है कि दुःख की इस घड़ी में हम सभी शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने चारों बच्चियों के परिवारजन को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा सीएम डाॅ यादव ने एक अन्य संदेश के माध्यम से कहा विदिशा जिला प्रशासन को पीड़ित परिवार को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि एवं एसएएफ जवान के परिजन को शासकीय नियमानुसार सहायता राशि प्रदान करने के लिए निर्देशित किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों से अतिवृष्टि के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ने की स्थिति में सावधानी बरतने एवं सुरक्षित रहने की अपील की है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |